Business News

15 दिन में निपटा लें 7 सबसे ज्यादा जरूरी काम, दोबारा नहीं मिलेगा मौका!

Image credits: Getty

एफडी-होम लोन ब्याज पर छूट

शानदार ब्‍याज वाली कुछ एफडी में निवेश और होम लोन पर ब्‍याज छूट 31 दिसंबर के बाद खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही UPI आईडी एक्टिवेशन, म्‍यूचुअल फंड नॉमिनी की लास्ट डेट भी है।

Image credits: Getty

इनकम टैक्स रिटर्न की लास्ट डेट

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए ITR लेट फाइल 31 दिसंबर, 2023 तक कर सकते हैं, क्योंकि इसके बाद आईटीआर भरने पर आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है।

Image credits: Pexels

म्यूचुअल फंड का नॉमिनी बनाएं

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनी चुनना है, वरना आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। न पैसा निकाल पाएंगे और ना ही उसमें जमा कर पाएंगे।

Image credits: Getty

यूपीआई आइडी बंद हो सकती है

1 साल से ज्यादा समय से UPI का इस्तेमाल नहीं किया है तो 31 दिसंबर बाद आईडी बंद हो जाएगी। गूगल पे, फोन पे या पेटीएम एनएक्टिव हो सकता है। 31 दिसंबर से पहले जरूर यूज कर लें।

Image credits: Freepik

लॉकर एग्रीमेंट्स की आखिरी तारीख

रिजर्व बैंक ने संशोधित लॉकर एग्रीमेंट्स को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है। इससे पहले तक अपडेटेड एग्रीमेंट दोबारा से सबमिट कर लें।

Image credits: Getty

सस्ता होम लोन पाने का आखिरी मौका

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI का स्पेशल होम लोन ऑफर 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। इसमें होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर सिबिल स्कोर के आधार पर 0.65% तक की छूट मिल रही है।

Image credits: Getty

SBI की स्पेशल एफडी स्कीम

SBI की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम अमृत कलश, IDBI बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम अमृत महोत्‍सव इंडियन बैंक की इंड सेवर एफडी स्‍कीम में 31 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं।

Image credits: Social media