Business News

जानें देश की पहली Rapid ट्रेन का नाम

Image credits: Social Media

21 अक्टूबर से रैपिड ट्रेन में सफर कर सकेंगे आम लोग

भारत की पहली रैपिड ट्रेन (RAPIDX) को पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को साहिबाबाद में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21 अक्टूबर से आम लोग इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

Image credits: Social Media

हाईस्पीड ट्रेन को 'नमो भारत' नाम से मिलेगी पहचान

इस हाईस्पीड ट्रेन को रैपिड नहीं बल्कि 'नमो भारत' नाम से जाना जाएगा। फर्स्ट फेज में साहिबाबाद से दुहाई के 17 किमी लंबे रूट को शुरू किया जा रहा है। 

Image credits: Social Media

दिल्ली से मेरठ तक इस रूट की कुल लंबाई 82 KM

बता दें कि दिल्ली से मेरठ तक इस रूट की कुल लंबाई 82 KM है, जिसमें से 14 KM का हिस्सा दिल्ली, जबकि 68 KM का हिस्सा उत्तर प्रदेश में आता है।

Image credits: Social Media

2025 तक दिल्ली से मेरठ तक दौड़ने लगेगी रैपिड ट्रेन

2025 तक रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच चलनी शुरू हो जाएगी। दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर का सफर ट्रेन एक घंटे से भी कम समय यानी महज 55 मिनट में पूरा करेगी।

Image credits: Social Media

बुलेट ट्रेन की तरह डिजाइन की गई है रैपिड रेल

रैपिट ट्रेन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वो आसानी से 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सके। 6 कोच वाली इस ट्रेन को बुलेट ट्रेन की तरह डिजाइन किया गया है।

Image credits: Social Media

रैपिड रेल के कोच में 2-2 सीटें होंगी

रैपिड रेल के कोच में बैठने के लिए दोनों तरफ 2-2 सीटें होंगी। यात्री इसमें खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे। ऑटोमेटिक दरवाजों के अलावा दरवाजों को खोलने के लिए पुश बटन भी होंगे।

Image credits: Social Media

गुजरात में बने हैं रैपिड रेल के कोच

रैपिड रेल के कोच का निर्माण बॉक्बार्डियर के गुजरात स्थित सावली प्लांट में किया गया है। इसमें 40 ट्रेन सेट यानी 210 कोच 'मेक इन इंडिया' कैम्पेन के तहत बनाए गए हैं।

Image credits: Social Media

रैपिड रेल को दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा

रैपिड रेल को दिल्ली मेट्रो की सभी 7 लाइनों से जोड़ा जाएगा। रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले स्टेशनों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी से भी जोड़ा जाएगा।

Image credits: Social Media