Hindi

हर KM पर बचेगा पैसा: पेट्रोल-डीजल बचाने के 10 Super Tips

Hindi

1. हवा नहीं चेक किया तो आधा पेट्रोल ऐसे ही गया

टायर में सही एयर प्रेशर ना हो तो गाड़ी ज्यादा पेट्रोल पीती है। हर 15 दिन में हवा जरूर चेक कराएं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. पांच मिनट वॉर्मअप का जमाना गया

गाड़ी स्टार्ट करते ही 5 मिनट खड़े रहना मतलब फ्यूल की बर्बादी। इसलिए सीधे चलाना शुरू करें और धीरे-धीरे पिक करें।

Image credits: Getty
Hindi

3. क्लच को लगातार न दबाएं

लगातार क्लच दबाकर रखना पेट्रोल-डीजल को बर्बाद करता है। क्लच का इस्तेमाल तभी करें जब जरूरी हो।

Image credits: Freepik
Hindi

4. स्पीड नहीं, स्मूथनेस है असली जादू

बार-बार तेज-धीमा गाड़ी चलाना माइलेज गिरा देता है। स्मूथ ड्राइविंग ही स्मार्ट ड्राइविंग है। इससे अच्छी फ्यूल की बचत होती है।

Image credits: pexels
Hindi

5. फुल टैंक हमेशा नहीं होता कूल

हर बार फुल टैंक कराने से गाड़ी का वजन बढ़ता है। आधे टैंक का फॉर्मूला अपनाएं। इससे काफी बचत हो सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

6. AC चालू है तो माइलेज नहीं मिलेगा

गाड़ी चलाते समय जब जरूरत हो तभी AC चलाएं, खासकर ट्रैफिक में। वरना पेट्रोल सीधा हवा में उड़ता है।

Image credits: Pexels
Hindi

7. इंजन बंद करें, स्मार्ट बनें

सिग्नल पर एक मिनट से ज्यादा रुकना है तो इंजन बंद कर दें हर बार कम से कम 5 से 10 रुपए की बचत होगी।

Image credits: Pexels
Hindi

8. ट्रैफिक फ्री टाइम पर ड्राइव करें

जब भी गाड़ी लेकर निकलें, कोशिश करें कि ट्रैफिक फ्री टाइम पर ही ड्राइव करें। इससे पेट्रोल की बचत होगी और सफर टेंशन फ्री होगा।

Image credits: Getty
Hindi

9. सर्विसिंग में देरी मतलब खर्च बढ़ेगा

गाड़ी की टाइम-टू-टाइम सर्विसिंग कराते रहें, इससे माइलेज बढ़ता है। लेट करने का मतलब फ्यूल लॉस है।

Image credits: Freepik
Hindi

10. वजन ज्यादा न हो

गाड़ी में बिना जरूरी सामान न रखें। एक्स्ट्रा वजन फ्यूल खपत बढ़ाता है। इसलिए ज्यादा वजन गाड़ी में रखने से बचें।

Image credits: Getty

Monday Surprise: सोना हुआ सुपर सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड चेन की कीमत

पेट्रोल-डीजल सस्ता या महंगा? फटाफट चेक करें आज का ताजा रेट

Saturday Shock : सोना ₹1000 महंगा, जानें 10 ग्राम झुमके की नई कीमत

शनिवार का झटका! इन 9 शहरों में पेट्रोल ₹100 पार, जानें अपने यहां का हाल