भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने एक और बंदरगाह खरीद लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी ने गोपालपुर पोर्ट्स में 95% हिस्सेदारी खरीद ली है। ये डील 3080 करोड़ रुपए में तय हुई है।
अडानी ग्रुप ने इस पोर्ट की 56 फीसदी हिस्सेदारी शापूरजी पलोनजी ग्रुप से, जबकि 39 प्रतिशत हिस्सेदारी ओडिशा स्टीवडोर्स से खरीदी है।
इसके साथ ही अडानी पोर्ट्स को गोपालपुर पोर्ट का 95 प्रतिशत मालिकाना हक मिल जाएगा। इस पोर्ट्स पर कई तरह के ड्राई बल्क और ब्रेक बल्क कार्गो को हैंडल किया जाता है।
इससे पहले अडानी के पास 13 पोर्ट हैं और ये ग्रुप का 14वां पोर्ट होगा। देश की कुल पोर्ट कैपेसिटी का करीब 24% हिस्सा अडानी ग्रुप के पास है।
अडानी ग्रुप के पास फिलहाल जो पोर्ट्स हैं उनमें गुजरात में मुंद्रा पोर्ट दाहेज पोर्ट, हजीरा पोर्ट और टूना टर्मिनल शामिल हैं।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में गंगावरम पोर्ट, कृष्णपट्नम पोर्ट, तमिलनाडु में कटिपल्ली टर्मिनल, एग्मोर टर्मिनल, केरल में विझिंगम पोर्ट हैं।
वहीं, गोवा में मोमुगाओ, महाराष्ट्र में दीघी पोर्ट, ओडिशा में धामरा पोर्ट व गोपालपुर पोर्ट और पश्चिम बंगाल में हल्दिया पोर्ट शामिल हैं।