Adani ने खरीदा एक और बंदरगाह, जानें अब कंपनी के पास कितने पोर्ट्स
Business News Mar 26 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
अडानी पोर्ट्स ने एक और बंदरगाह खरीदा
भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने एक और बंदरगाह खरीद लिया है।
Image credits: Social media
Hindi
ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट्स में अडानी ने खरीदी 95% हिस्सेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी ने गोपालपुर पोर्ट्स में 95% हिस्सेदारी खरीद ली है। ये डील 3080 करोड़ रुपए में तय हुई है।
Image credits: Social media
Hindi
दो अलग-अलग समूहों से हुई अडानी ग्रुप की डील
अडानी ग्रुप ने इस पोर्ट की 56 फीसदी हिस्सेदारी शापूरजी पलोनजी ग्रुप से, जबकि 39 प्रतिशत हिस्सेदारी ओडिशा स्टीवडोर्स से खरीदी है।
Image credits: Social media
Hindi
गोपालपुर पोर्ट से कई तरह के कार्गो किए जाते हैं हैंडल
इसके साथ ही अडानी पोर्ट्स को गोपालपुर पोर्ट का 95 प्रतिशत मालिकाना हक मिल जाएगा। इस पोर्ट्स पर कई तरह के ड्राई बल्क और ब्रेक बल्क कार्गो को हैंडल किया जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
अब अडानी ग्रुप के पास हुए 14 पोर्ट्स
इससे पहले अडानी के पास 13 पोर्ट हैं और ये ग्रुप का 14वां पोर्ट होगा। देश की कुल पोर्ट कैपेसिटी का करीब 24% हिस्सा अडानी ग्रुप के पास है।
Image credits: Social media
Hindi
गुजरात में ही अडानी के पास 4 पोर्ट्स
अडानी ग्रुप के पास फिलहाल जो पोर्ट्स हैं उनमें गुजरात में मुंद्रा पोर्ट दाहेज पोर्ट, हजीरा पोर्ट और टूना टर्मिनल शामिल हैं।
Image credits: Social media
Hindi
आंध्र प्रदेश में भी अडानी के पास 2 पोर्ट
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में गंगावरम पोर्ट, कृष्णपट्नम पोर्ट, तमिलनाडु में कटिपल्ली टर्मिनल, एग्मोर टर्मिनल, केरल में विझिंगम पोर्ट हैं।
Image credits: Social media
Hindi
अब ओडिशा में भी हो जाएंगे 2 Ports
वहीं, गोवा में मोमुगाओ, महाराष्ट्र में दीघी पोर्ट, ओडिशा में धामरा पोर्ट व गोपालपुर पोर्ट और पश्चिम बंगाल में हल्दिया पोर्ट शामिल हैं।