बजट में सोना-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से सोने में चल रही तेजी थम गई।
2 फरवरी को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 84,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।
22 कैरेट सोने का भाव 77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट वाले सोने का रेट 63,490 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव न करने की वजह से गोल्ड का कारोबार सुस्त पड़ सकता है।
हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता के हालात और अमेरिकी नीतियों में संभावित बदलाव के चलते भविष्य में सोने की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।
ज्वेलर्स की निगाहें अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ संबंधी फैसलों पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इससे ही आगे की कीमतों की दिशा तय होगी।
इंदौर में सोना 84,540 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, उज्जैन में 84,000 जबकि रतलाम में 84,050 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।
देश के अलग-अलग शहरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 84640, मुंबई-कोलकाता में 84490, अहमदाबाद-सूरत-बेंगलुरू में 84490 रुपए है।
लखनऊ-जयपुर-चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 84640, पटना-भोपाल में 84540, गोवा-हैदराबाद-रायपुर में 84490 रुपए प्रति 10 ग्राम है।