Hindi

Gold: खूब उछल रहा था सोना! बजट बाद थमी रफ्तार..जानें अब क्या है Rate

Hindi

बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में नहीं हुआ बदलाव

बजट में सोना-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से सोने में चल रही तेजी थम गई।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

जानें कितना है 24 कैरेट सोने का भाव

2 फरवरी को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 84,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।

Image credits: instagram
Hindi

77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है 22 कैरेट गोल्ड

22 कैरेट सोने का भाव 77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट वाले सोने का रेट 63,490 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

Image credits: instagram
Hindi

कुछ दिन सुस्त रह सकता है सोने का कारोबार

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव न करने की वजह से गोल्ड का कारोबार सुस्त पड़ सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

भविष्य में बनी रहेगी सोने की डिमांड

हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता के हालात और अमेरिकी नीतियों में संभावित बदलाव के चलते भविष्य में सोने की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रंप के टैरिफ संबंधी फैसलों से तय होगी दिशा

ज्वेलर्स की निगाहें अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ संबंधी फैसलों पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इससे ही आगे की कीमतों की दिशा तय होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

इंदौर में क्या है सोने का रेट

इंदौर में सोना 84,540 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, उज्जैन में 84,000 जबकि रतलाम में 84,050 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।

Image credits: pinterest
Hindi

देश के बड़े शहरों में क्या चल रहा Gold का भाव

देश के अलग-अलग शहरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 84640, मुंबई-कोलकाता में 84490, अहमदाबाद-सूरत-बेंगलुरू में 84490 रुपए है।

Image credits: Pinterest
Hindi

देश के इन शहरों में सोने का दाम

लखनऊ-जयपुर-चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 84640, पटना-भोपाल में 84540, गोवा-हैदराबाद-रायपुर में 84490 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

Image credits: Pinterest

बजट बाद बाजार FLOP, लेकिन ये 10 शेयर BLOCKBUSTER

Budget ने बिगाड़ा रेलवे शेयरों का मूड, औंधे मुंह गिरे ये 10 Stocks

इधर TAX में छूट, उधर बाजार गया रूठ..दिनभर सहमे-सहमे रहे ये 10 शेयर

BUDGET 2025 आपके लिए कितना BEST? इन 10 बड़े बदलाव से समझें