Holi से पहले खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना
Business News Mar 09 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
हफ्तेभर में कितनी बढ़ गई सोने की कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले हफ्ते यानी 28 फरवरी को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 85,056 रुपए थी, जो अब 1,003 रुपए बढ़कर 86,059 हो चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
पिछले 2 महीने में कितना उछला Gold
2025 में 1 जनवरी से लेकर अब तक सोना 9897 रुपए महंगा हो चुका है। साल की पहली तारीख को सोना 76162 रुपए था, जो अब 86,059 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
Image credits: pinterest
Hindi
2024 में कितना महंगा हुआ सोना
1 जनवरी 2024 को सोने की कीमत 63352 रुपए थी, जो 31 दिसंबर तक 76162 रुपए हो गई। यानी बीते साल 12 महीने में सोने का भाव 12,810 रुपए महंगा हुआ।
Image credits: instagram
Hindi
जून 2025 तक 90 हजार पहुंच सकता है सोना
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में तेजी आगे भी जारी रहेगी। इस साल जून तक गोल्ड का भाव 90,000 रुपए तक पहुंच सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
क्यों महंगा हो रहा Gold
अमेरिका के बाद UK में ब्याज दरों में कटौती, जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। शेयर बाजार में उठापटक के चलते लोग वहां से पैसा निकाल ETF में लगा रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत
24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम लखनऊ में 87310, जयपुर में 87310, भोपाल में 87210, रायपुर में 86160, अहमदाबाद में 87210, हैदराबाद में 87160 रुपए है।
Image credits: Our own
Hindi
हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी
वहीं, चांदी की बात करें तो 28 फरवरी को इसकी कीमत 93,480 रुपए थी, जो अब 96,724 रुपए प्रति किलो हो गई है। यानी हफ्तेभर में चांदी 3244 रुपए महंगी हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
चांदी का ऑलटाइम हाई
चांदी के ऑलटाइम हाई की बात करें तो ये ये 99,151 रुपए प्रति किलो है, जो इसने 23 अक्टूबर 2024 को छुआ था।