Hindi

मिनिमम बैलेंस के नाम पर किस बैंक ने वसूली सबसे ज्यादा रकम, देखें List

Hindi

सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस के नाम पर वसूले 8500 करोड़

पिछले 5 साल में सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस पेनल्टी के नाम पर 8500 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये जानकारी सरकार ने खुद लोकसभा में दी है।

Image credits: freepik
Hindi

SBI ने 2020 से ही मिनिमम बैलेंस पेनल्टी वसूलना की बंद

सरकारी बैंकों की इतनी कमाई तब है, जब देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 2020 से ही मिनिमम बैलेंस पेनल्टी वसूलना बंद कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में दी जानकारी

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2020 से 2024 के बीच मिनिमम बैलेंस पेनल्टी से सरकारी बैंकों ने 8500 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जानें सबसे ज्यादा कमाई किस Bank ने की

10 बैंकों में से 6 ने मिनिमम क्वार्टरली एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं करनेपर पैसे वसूले, जबकि 4 ने मिनिमम एवरेज मंथली बैंलेस के नाम पर जुर्माना लगाया। जानते हैं सबसे ज्यादा किसने वसूले।

Image credits: freepik
Hindi

1- पंजाब नेशनल बैंक

मिनिमम एवरेज बैलेंस पेनल्टी से कमाए - 633 करोड़ रुपए

Image credits: Getty
Hindi

2- बैंक ऑफ बड़ौदा

मिनिमम एवरेज बैलेंस पेनल्टी से कमाए - 387 करोड़ रुपए

Image credits: social media
Hindi

3- इंडियन बैंक

मिनिमम एवरेज बैलेंस पेनल्टी से कमाए - 369 करोड़ रुपए

Image credits: social media
Hindi

4- केनरा बैंक

मिनिमम एवरेज बैलेंस पेनल्टी से कमाए - 284 करोड़ रुपए

Image credits: FREEPIK
Hindi

5- बैंक ऑफ इंडिया

मिनिमम एवरेज बैलेंस पेनल्टी से कमाए - 194 करोड़ रुपए

Image Credits: socail media