Hindi

कनाडा कैसे बना खालिस्तानियों की जन्नत, कौन था वहां बसने वाला पहला सिख?

Hindi

कनाडा में बसने वाले पहले सिख मेजर केसर सिंह

कनाडा में बसने वाले पहले सिख ब्रिटिश इंडिया आर्मी के रिसालदार मेजर केसर सिंह हैं। केसर सिंह उस ग्रुप का हिस्सा थे, जो 1897 में क्वीन विक्टोरिया की गोल्डन जुबली मनाने कनाडा गया था।

Image credits: Getty
Hindi

1897 में कुछ और सिख कनाडा में जाकर बसे

वहां से लौटने के बाद केसर सिंह ने भारत में कनाडा का गुणगान किया और वहां की शानदार जगहों और अवसरों के बारे में बताया। इसके बाद 1897 में कुछ और सिख कनाडा गए।

Image credits: Getty
Hindi

1908 तक कनाडा में सिखों की आबादी हुई 2 हजार

इस तरह 1908 तक कनाडा में भारत से पहुंचे सिखों की आबादी करीब 2 हजार तक पहुंची। इसी साल सिखों ने यहां पहला नगर कीर्तन आयोजित किया।

Image credits: freepik
Hindi

महिंदर सिंह पहले सिख, जिन्होंने कनाडा में डाला वोट

बाद में धीरे-धीरे ब्रिटिश कोलंबिया के मेयर ने चुनावों में सिखों को वोटिंग का अधिकार दे दिया। महिंदर सिंह पहले सिख थे, जिन्होंने कनाडा में वोट डाला।

Image credits: Getty
Hindi

1947 में नेशनल इलेक्शन में भी सिखों को मिला वोटिंग राइट्स

इसके बाद 1947 में नेशनल इलेक्शन में भी सिखों को वोटिंग राइट्स मिल गया। साथ ही 65 साल से ज्यादा की उम्र वाले पेरेंट्स को कनाडा लाने की छूट भी मिल गई।

Image credits: Getty
Hindi

1962 में कनाडा की सरकार ने पाबंदियां हटाईं

1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद सिख बड़ी संख्या में कनाडा पहुंचे। 1962 में कनाडा की सरकार ने अप्रवासी एक्ट से सभी तरह की पाबंदियों को हटा लिया।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा में 18.6 लाख भारतीय

इसके बाद तो सिखों के लिए कनाडा में बसना और आसान हो गया। 2021 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा में 18.6 लाख भारतीय मूल के लोग हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कनाडा की संसद में फिलहाल 15 सांसद

कनाडा में सिखों की आबादी 7.8 लाख है। भारत के बाद सिखों की सबसे ज्यादा आबादी कनाडा में ही है। कनाडा की संसद में फिलहाल 15 सिख सांसद हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खालिस्तानी नेता के समर्थन से चल रही कनाडा सरकार

वर्तमान में कनाडा की जस्टिन ट्रुडो सरकार NDP नेता जगमीत सिंह के समर्थन से चल रही है। जगमीत सिंह खुद खालिस्तान समर्थक है। यही वजह है कि जस्टिन ट्रुडो चुप्पी साधे हुए हैं।

Image Credits: THE CANADIAN PRESS/Sean Kilpatrick