Hindi

आप भी हो गए साइबर क्राइम के शिकार, 8 स्टेप में ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत

Hindi

1- सबसे पहले साइबर क्राइम की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

2- 'File a Complaint' ऑप्शन पर जाएं

इसके बाद आपको होमपेज पर 'File a Complaint' का ऑप्शन नजर आएगा।

Image credits: freepik
Hindi

3- अब 'Report other cybercrime' पर क्लिक करें

इस पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर 'Report other cybercrime' पर क्लिक करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

4- अब 'Citizen Login' ऑप्शन को सिलेक्ट कर जरूरी जानकारी भरें

इसके बाद आपको 'Citizen Login' ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी सबमिट करनी है।

Image credits: freepik
Hindi

5- आपके मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसके साथ आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

6- एक नया पेज खुलेगा जिसमें क्राइम की डिटेल्स भरें

एक और पेज खुलेगा, जिस पर आपके साथ हुए स्कैम या साइबर क्राइम की डिटेल देनी होगी। पूरी जानकारी देने के बाद आपको इसे रिव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

7- अब उस स्कैम से जुड़ी फाइल्स अपलोड करें

सबसे लास्ट में सबमिट पर क्लिक करके आपको उस स्कैम या साइबर क्राइम से जुड़ी फाइल्स अपलोड करनी होंगी।

Image credits: freepik
Hindi

8- आपके मेल पर कम्प्लेंट ID आएगी जिससे स्टेटस चेक करें

आपकी शिकायत फाइल होने के बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा। इसके अलावा आपके मेल पर कम्प्लेंट ID भी भेजी जाएगी। इसी आईडी के जरिए कम्प्लेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Image credits: freepik

2024 में कब-कब बंद रहेगा शेयर मार्केट, जानें कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग

Gold रेट में आज जबरदस्त उछाल, जानें कितना महंगा हुआ सोना

ये हैं देश की 10 सबसे अमीर महिलाएं, जानें किसके पास कितनी दौलत?

भारत की 7 सबसे दानवीर महिलाएं, जानें 2023 में किसने किया कितना दान