Hindi

यूं ही नहीं कोई जा सकता लक्षद्वीप, लेना पड़ता है परमिट, ऐसे करें Apply

Hindi

गूगल पर ट्रेंड हो रहा लक्षद्वीप

PM मोदी के Lakshadweep दौरे के बाद से गूगल पर लक्षद्वीप ट्रेंड कर रहा है। 20 सालों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है। लोग लक्षद्वीप का टूर प्लान कर रहे हैं लेकिन वहां जाने परमिट होना चाहिए

Image credits: Freepik
Hindi

लक्षद्वीप जाने का परमिट कहां मिलेगा

Lakshadweep Permit के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कुछ प्रॉसेस फॉलो करनी पड़ती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Lakshadweep Permit Apply : स्टेप-1

गूगल पर लक्षद्वीप परमिट लिखकर सर्च करें। सरकारी वेबसाइट पर जाकर ही लिंक क्लिक करें। जिस वेबसाइट के URL के लास्ट में gov.in लिखा हो, उस पर ही क्लिक करें।

Image credits: social media
Hindi

Lakshadweep Permit Apply : स्टेप-2

गूगल पर दूसरा लिंक ePermit Lakshadweep का मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट के होम पेज पर राइट साइड में साइन-इन ऑप्शन पर जाएं।

Image credits: google
Hindi

Lakshadweep Permit Apply : स्टेप-3

साइन-इन ऑप्शन के नीचे Don’t have an Account साइन-अप पर टैप कर अपनी डिटेल्स भरें और अकाउंट क्रिएट कर लें।

Image credits: Our own
Hindi

Lakshadweep Permit Apply : स्टेप-4

अकाउंट बनने के बाद साइन-इन करें और परमिट के लिए अप्लाई करें। यहां आइलैंड का नाम और डेट चुनें। इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।

Image credits: social media
Hindi

लक्षद्वीप परमिट का कितना चार्ज है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्षद्वीप परमिट का आवेदन शुल्क 50 रुपए है। 12 से 18 साल के लिए 100 रुपए और 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 200 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है।

Image Credits: Social media