Business News

इन 5 नंबरों से आया कॉल तो हो जाएं अलर्ट, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Image credits: freepik

इंटरनेशनल कोड से आ रहीं वॉट्सऐप कॉल तो रहें सावधान

पिछले कुछ समय से लोगों के पास +92, +212, +84, +62, +60 जैसे इंटरनेशनल कोड से वॉट्सऐप कॉल आ रही हैं। अगर आपके पास भी ऐसे नंबरों से कॉल आ रही है तो सावधान हो जाएं।

Image credits: freepik

रिसीव करते ही हो सकते हैं किसी बड़ी ठगी का शिकार

इन फर्जी वॉट्सऐप कॉल को रिसीव करते ही आप किसी बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। साथ ही आपका जरूरी डेटा भी चोरी हो सकता है।

Image credits: freepik

Malware जैसे वायरस से चोरी कर सकते हैं पर्सनल डेटा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन कॉल्स के पीछे इंटरनेशनल स्कैमर्स हैं। ये मालवेयर जैसे वायरस को ट्रांसफर कर रहे हैं। कई बार ब्लैंक कॉल भी आती हैं। इन्हें रिसीव करना खतरनाक हो सकता है।

Image credits: freepik

दूरसंचार विभाग ने फर्जी कॉल्स के संबंध में जारी की चेतावनी

इसके अलावा कई बार धोखेबाज मोबाइल यूजर्स को धमकी देते हैं कि उनका नंबर बंद कर दिया जाएगा। दूरसंचार विभाग (DoT) ने फर्जी कॉल्स के संबंध में भी चेतावनी जारी की है।

Image credits: freepik

यूजर्स को धमका कर घोटालेबाज निकलवा रहे पर्सनल जानकारी

इस तरह धमकी देकर ये घोटालेबाजों यूजर्स की पर्सनल जानकारियां निकलवा लेते हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई फोन आया है तो सावधान हो जाएं।

Image credits: freepik

दूरसंचार विभाग ने कहा- कोई पर्सनल डेटा शेयर न करें

दूरसंचार विभाग का कहना है कि उनकी तरफ से किसी भी शख्स को इस तरह की कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। इस तरह के फोन आने पर कोई पर्सनल जानकारी न दें।

Image credits: freepik

फर्जी कॉल आए तो यहां करें शिकायत

अगर आपके पास फर्जी कॉल आती है तो www.sancharsathi.gov.in पर शिकायत करें। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Image credits: freepik

मोबाइल पर 'silent unknown calls' करें एक्टिवेट

WhatsApp यूजर्स स्कैम कॉल से बचने के लिए मोबाइल पर 'silent unknown calls' करें। इससे आपके मोबाइल पर जो नंबर सेव नहीं हैं, उनसे आने वाली कॉल पर रिंग नहीं होगी।

Image credits: freepik

खास नंबरों से आने वाली कॉल्स को करें ब्लॉक

इसके अलावा आप वॉट्सएप पर कुछ खास नंबरों से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि, इससे पूरी तरह स्पैम कॉल नहीं रुकती लेकिन काफी हद तक मददगार हो सकती है।

Image credits: freepik