Hindi

भारत के कितने लोग कनाडा में रहते हैं? जानिए पूरा आंकड़ा

Hindi

भारत-कनाडा विवाद क्या है

कनाडा की ओर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका होने के आरोप के बाद दोनों देशों के बीच कड़वाहट बढ़ गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत का कनाडा पर एक्शन

भारत सरकार ने कनाडाई नागरियों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी है। कई कड़े फैसले लिए गए हैं। कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कनाडा में भारतीय रहते हैं

भारत और कनाडा के बीच इस वक्त विवाद चल रहा है लेकिन बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा में रहते हैं। इनमें वर्कर, स्टूडेंट, NRI शामिल हैं। जिनकी संख्या लाखों में है।

Image credits: Freepik
Hindi

विदेश में कितने भारतीय रहते हैं

सरकारी डेटा के अनुसार, करीब 13 मिलियन भारतीय विदेशों में रहते हैं। विदेश में रहने वाले भारतीयों की संख्या 1,36,01,239 है।

Image credits: Freepik
Hindi

किस देश में सबसे ज्यादा भारतीय

सबसे ज्यादा 35.54 लाख भारतीय यूएई में रहते हैं। इसके बाद सउदी अरब, कुवैत, कतर और ओमान का नंबर आता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा में कितने भारतीय रहते हैं

लोकसभा में विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अगस्त 2023 तक कनाडा में 1 लाख 78 हजार 410 भारतीय रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा में भारतीय मूल के कितने लोग

विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में 1,78,410 NRI भारतीय, 1510645 पीआईओ यानी भारतीय मूल के नागरिक और 1689055 ओवरसीज इंडियन रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा में भारत के कितने स्टूडेंट्स हैं

यूक्रेन-रूस वार के दौरान विदेश मंत्रालय ने एक डेटा जारी किया था, जिसके मुताबिक, 2022 में कनाडा में कुल 1,83,310 भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे।

Image credits: Freepik
Hindi

कनाडा में सिख नागरिकों की संख्या कितनी है

कनाडा की 2021 की जनगणना के अनुसार, वहां 2.1 फीसदी सिख रहते हैं। उनकी कुल जनसंख्या 7 लाख 71 हजार है। कुछ सिख कनाडा के नागरिक, कुछ अप्रवासी-गैर स्थानी निवासी है।

Image credits: Freepik

ऐसी जगह जहां हर 90 मिनट में होता है दिन-रात, जानें कैसी वहां की जिंदगी

खुशखबरी ! सोने की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए 21 सितंबर का रेट

दुनिया के टॉप 50 होटल में शामिल हुआ भारत का ये Hotel, जानें Top-10 कौन

तेंडुलकर की बेटी ने पीली साड़ी में ढाया कहर, पापा संग पहुंची यहां