मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स जल्द ही आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा को खरीद सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा अंबानी आलिया भट्ट के ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' को 300 से 350 करोड़ रुपए में खरीद सकती है।
आलिया भट्ट ने अक्टूबर, 2020 में 'एड-ए-मम्मा' ब्रैंड लॉन्च किया था। ये ब्रांड ज्यादातर बच्चों के कपड़े बनाता है।
आलिया भट्ट का एड-ए-मम्मा ब्रैंड ज्यादातर ऑनलाइन फील्ड में सर्विस देता है और ज्यादातर डिजिटल मार्केट प्लेस पर मौजूद है।
इस साल की शुरुआत में आलिया भट्ट की एड-ए-मम्मा ब्रैंड का वैल्यूएशन 150 करोड़ रुपए से ज्यादा था। लेकिन अंबानी इसके लिए लगभग दोगुनी रकम चुकाने को तैयार हैं।
दरअसल, मुकेश और ईशा अंबानी एक ऐसे क्लोदिंग ब्रैंड को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं, जो 2 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए हो।
फिलहाल मुकेश-ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन 9,18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वैल्यूएशन में ये ITC और HUL जैसी दिग्गज FMCG कंपनियों से आगे है।
बता दें कि मुकेश अंबानी ने अगस्त, 2022 में बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल का नया लीडर बनाया था।