Hindi

फिलिस्तीन से 29 गुना बड़ी है इजराइल की इकोनॉमी, जानें Income के सोर्स

Hindi

फिलिस्तीन से कई गुना बड़ी है इजराइल की इकोनॉमी

इजराइल और फिलिस्तीन की GDP और प्रति व्यक्ति आय में जमीन-आसमान का अंतर है। अर्थव्यवस्था के मामले में इजराइल फिलिस्तीन की तुलना में बहुत बड़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीन की तुलना में 29 गुना ज्यादा है इजराइल की GDP

फिलीस्तीन की जीडीपी (Palestine GDP) 19 अरब डॉलर है, जबकि इजरायल की जीडीपी 564 अरब डॉलर के आसपास है। यानी फिलिस्तीन की तुलना में इजराइल 29 गुना ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल की Per Capita GDP फिलिस्तीन से 15 गुना ज्यादा

इजरायल की प्रति व्यक्ति जीडीपी करीब 58,270 डॉलर है, जबकि फिलिस्तीन की Per Capita GDP सिर्फ 3789 डॉलर है। यानी इजराइल इस मामले में 15 गुना ज्यादा है। 

Image credits: Getty
Hindi

टेक्नोलॉजी में भी फिलिस्तीन से बहुत आगे है Israel

टेक्नोलॉजी के मामले में भी इजराइल काफी आगे है। तकनीक में इजराइल अमेरिका, चीन को टक्कर देता है। इसके अलावा ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में भी इजराइल काफी आगे है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हैं इजराइल की इनकम के सबसे बड़े सोर्स

इजरायल की इनकम का सबसे बड़ा जरिया एक्सपोर्ट (निर्यात) है। इजराइल अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, भारत और आयरलैंड हीरे, मोती, जेम स्टोन, दवाइयां, केमिकल बेचता है।

Image credits: Getty
Hindi

2022 में इजराइल का निर्यात 7,358 करोड़ डॉलर रहा

इसके अलावा इजराइल फॉर्मास्युटिकल्स, ऑटोमोटिव डीजल, मिनरल प्रोडक्ट्स, मशीनरी और प्लास्टिक भी निर्यात करता है। 2022 में इजरायल का एक्सपोर्ट 7,358 करोड़ डॉलर रहा।

Image credits: Getty
Hindi

इन चीजों का निर्यात करता है फिलिस्तीन

वहीं, फिलिस्तीन खजूर, ऑलिव आइल, बेस मेटल्स से बनी चीजों, बिल्डिंग स्टोन्स और फर्नीचर का निर्यात करता है। फिलिस्तीन अपना सामान इजिप्ट, जॉर्डन, UAE और सऊदी अरब को बेचता है।

Image credits: Getty
Hindi

2022 में फिलिस्तीन का कुल एक्सपोर्ट महज 135 करोड़ डॉलर

2022 में फिलिस्तीन का कुल एक्सपोर्ट महज 135 करोड़ डॉलर रहा था। यानी एक्सपोर्ट के मामले में भी इजराइल फिलिस्तीन से 54 गुना ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

दुश्मन देश इजराइल पर टिकी है फिलिस्तनी की अर्थव्यवस्था

फिलिस्तीन जिन चीजों का निर्यात करता है, उनमें ज्यादातर सामान उसका दुश्मन देश यानी इजराइल ही खरीदता है। यानी फिलिस्तीन की इकोनॉमी काफी हद तक इजराइल पर ही निर्भर है।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीन का 80% सामान इजराइल ही खरीदता है

रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग स्टोन, फर्नीचर्स और कई दूसरे सामानों का 80% इजरायल ही खरीदता है। ऐसे में अगर इजराइल को नुकसान होता है तो इसका सीधा असर फिलिस्तीन पर पड़ेगा।

Image Credits: Getty