Hindi

मोटा पैसा बनाना है तो इस IPO में करें निवेश, जानें कबसे हो रहा ओपन

Hindi

इस हफ्ते खुल रहा Ixigo का आईपीओ

आईपीओ में पैसा इन्वेस्ट करने वालों के लिए इस हफ्ते कमाई का बेहतरीन मौका है। दरअसल, ट्रैवल कंपनी इक्सिगो (Ixigo) का आईपीओ सोमवार 10 जून को ओपन हो रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

10 से 12 जून के बीच खुला रहेगा Ixigo का आईपीओ

Ixigo का आईपीओ 10 से लेकर 12 जून के बीच खुला रहेगा। बता दें कि ये कंपनी ऑनलाइन ट्रेन-फ्लाइट की टिकट बुक करने की सर्विस देती है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Ixigo IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने Ixigo के IPO का प्राइस बैंड 88 से 93 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस आईपीओ से 740 करोड़ रुपए जुटाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है लॉट साइज

वहीं, Ixigo IPO का लॉट साइज 161 शेयरों का है। यानी एक लॉट खरीदने के लिए आपको अपर प्राइस बैंड से 14,973 रुपए खर्च करने होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

रिटेल निवेशकों के लिए मैक्सिमम 13 लॉट

वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए Ixigo IPO में निवेश करने की मैक्सिमम लिमिट 13 लॉट की है। यानी अधिकतम 2093 शेयरों की बोली के लिए 1,94,649 रुपए निवेश करने होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Ixigo IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को होगा। वहीं जिन्हें शेयर नहीं मिलते उनके खातों में 14 जून को रिफंड आ जाएगा। सफल ग्राहकों के खाते में इसी दिन शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

किस दिन होगी लिस्टिंग

Ixigo IPO के शेयरों की लिस्टिंग 18 जून को होगी। इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

(Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन हैं। किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें)

Image credits: freepik

मोदी की शपथ से पहले कितना सस्ता हुआ Gold, जानें कहां क्या भाव

इधर मोदी चुने गए NDA के नेता, उधर फिर रॉकेट बना शेयर बाजार

निवेशकों के लिए संजीवनी बने ये 10 Stock, पुराने रंग में लौटा बाजार

तीसरी बार मोदी सरकार, घट गए सोने के दाम, जानिए आज का Gold रेट