अगर आप भी बेटी की शादी के लिए अभी से पैसा जोड़ना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कन्यादान पॉलिसी सबसे अच्छा ऑप्शन है।
LIC की कन्यादान पॉलिसी में आप बेटी की शादी के लिए मोटी रकम जोड़ने के साथ ही इनकम टैक्स का फायदा भी उठा सकते हैं।
LIC की कन्यादान पॉलिसी IT एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के दायरे में आती है। ऐसे में अगर आपके पास ये पॉलिसी है तो आप 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट पा सकते हैं।
LIC की कन्यादान पॉलिसी में आप रोजाना 121 रुपये यानी महीने का 3600 रुपए जमा कर सकते हैं। यानी एक साल में आपको 43,200 रुपए जमा करने होंगे।
LIC की कन्यादान पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल की है। इस तरह आपके कुल 10,80,000 रुपए जमा होंगे। वहीं मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आपको करीब 27 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे।
कन्यादान पॉलिसी को 13 से 25 साल की मैच्योरिटी के लिए ले सकते हैं। सकता है। अगर कोई शख्स इस पॉलिसी में हर दिन 75 रुपए भी जमा करत है तो मैच्योरिटी पर उसे मोटी रकम मिलेगी।
75 रुपए रोज के हिसाब से हर महीने 2250 और साल के 27000 रुपए जमा होंगे। अगर आप इसमें 25 साल निवेश करते हैं तो आपकी कुल जमा रकम 6,75,000 रुपए होती है।
पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि यानी 25 साल पूरे होने पर आपको इसमें करीब 14 लाख रुपए एकमुश्त मिलेंगे।
LIC की कन्यादान पॉलिसी में निवेश के लिए बेटी के पिता की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। वहीं बेटी की न्यूनतम उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए।
मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी लेने वाले शख्स के साथ कोई अनहोनी होती है तो उस हालात में फैमिली को 10 लाख रुपये तक देने का प्रावधान है। साथ ही आगे का प्रीमियम चुकाने की भी जरूरत नहीं।