वाराणसी में नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने एफिडेविट देकर बताया कि उनके पास 3.02 करोड़ की कुल संपत्ति है। जिसमें 52,910 रुपए कैश है लेकिन न जमीन है , न घर और ना ही कोई कार।
एफिडेविट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2018-19 में टैक्सेबल इनकम 11 लाख रुपए थी, जो 2022-23 में बढ़कर 23.5 लाख पहुंच गई।
प्रधानमंत्री मोदी फिक्स डिपॉजिट (FD) और नेशल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश करते हैं। SBI में उनकी 2.85 करोड़ रुपए की एफडी है। जहां वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% का ब्याज मिलता है।
एसबीआई में वरिष्ठ नागरिकों के ब्याज के लिहाज से पीएम को हर साल 2.85 करोड़ की एफडी पर करीब 20 लाख रुपए का ब्याज मिलता है, मतलब 1.70 लाख रुपए महीना, आप भी ये स्ट्रैटजी अपना सकते हैं।
पीएम मोदी ने 9.12 लाख रुपए नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश किया है। इस स्कीम से उन्हें सालाना 70,000 रुपए का ब्याज मिलता है। आप भी घर बैठे इस स्कीम से अच्छी बचत कर सकते हैं।
एनएससी यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट सरकार की फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जोकि पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलती है। इस पर सालाना 7.7 फीसदी का ब्याज मिलता है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश कर 80सी के तहत इनकम टैक्स में छूट पा सकते हैं। यह कम रिस्क वाला निवेश माना जाता है। इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश की शुरुआत सिर्फ 1,000 रुपए से कर सकते हैं। इससे आप अच्छी खासी रकम बिना जोखिम के जमा कर सकते हैं और ब्याज से कमाई भी कर सकते हैं।