अगर आप अपना पॉकेट और बैंक बैलेंस हमेशा भरा रखना चाहते हैं तो खर्चों को कम करने और बचत करने पर ध्यान देना चाहिए। छोटी-छोटी बचत कर भी भविष्य में अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं।
समय कोई भी हो खर्च नहीं रुकता है। ऐसे में पैसे बचाने की आदत डालनी चाहिए। कम पैसों में भी कुछ न कुछ बचत की कोशिश करना चाहिए। कुछ तरीकों से ये काम आसान हो सकता है।
अगर पैसों की बचत करना चाहते हैं तो सबसे पहले फालतू खर्चों को रोकना जरूरी है। इसके लिए हर महीने के खर्चों की लिस्ट बनाकर उसमें बेकार के खर्चों को पहचाने और जरूरी खर्चें सीमित करें।
आजकल इंटरनेट, OTT सब्सक्रिप्शन और मोबाइल रिचार्ज पर अच्छा-खासा पैसा खर्च हो रहा है। मनोरंजन के ये खर्च जरूरी हो सकते हैं लेकिन इनपर कंट्रोल करना जरूरी है।
आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग ज्यादा खर्च करने लगे हैं। ऐसे में अगर आप इसे सीमित करना चाहते हैं तो 3-4 ओटीटी प्लेटफार्म को सब्सक्राइब करने की बजाय एक ही लें ताकि पैसे बचे।
आजकल बाहर खाना, ऑनलाइन ऑर्डर, होटल-रेस्तरां में जाना लोगों का शौक बनता जा रहा है। महीने में एक-दो बार ये ठीक है लेकिन हर वीकेंड पर ऐसा करने से खर्चें बढ़ जाते हैं, इस पर लगाम लगाएं
खर्चों को सीमित करने के साथ बचत करने पर भी फोकस करना चाहिए। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कमाई बढ़ाना। इनकम का एक जरिया होना काफी नहीं है. इसलिए साइड इनकम करना चाहिए।