हम सभी में ज्यादातर लोगों के यहां जब शादी होती है तो शादी से जुड़ी ज्यादातर तैयारियां और रस्में लड़की वाले ही करते हैं लेकिन अंबानी फैमिली में ऐसा नहीं है, उनकी परंपराएं अलग हैं।
अंबानी फैमिली ने नई सोच के साथ गृह शांति पूजा को छोड़कर अनंत और राधिका की शादी के हर एक फंक्शन खुद ही अरेंज किए हैं। मुंबई के जियो कंवेन्शन सेंटर में शादी भी इसी का पार्ट है।
हमारे समाज में बहुत से लोग बस जुबान से ही बहू को बेटी मानने की बात कहते हैं लेकिन अंबानी खानदान अनंत-राधिका के रिश्ते की शुरुआत से ही बहू को बेटी मान लिया, हर पल साथ रखते हैं।
अंबानी फैमिली ने हर फंक्शन में छोटी बहू राधिका मर्चेंट को साथ रखा है। बेटी ईशा अंबानी की तरह ही बहू को भी प्यार करते हैं। बड़ी बहू को भी लाडली बनाकर रखते हैं, जो सीखने वाली बात है।
नीता अंबानी ने अपनी छोटी बहू को इस शादी में लाइमलाइट में रखा है। राधिका मर्चेंट को पीछे नहीं बल्कि आगे रखा है। हर काम और रस्म में राधिका अंबानी फैमिली की तरह ही आगे हैं।
शादी से पहले अंबानी फैमिली ने राधिका को खानदानी गहने-कपड़े दिए। नीता अंबानी ने उन्हें अपनी ज्वैलरी दी। ईशा-आकाश की शादी में राधिका ने ईशा का हार पहना जो दोनों को बॉन्ड को दिखाता है
अनंत-राधिका की शादी बेहद खास है। इस कार्ड में पुरुषों से पहले अंबानी खानदान की महिलाओं के नाम है, जो शायद ही देखने को मिलता है। इससे हर महिला को गर्व होगा।