स्मॉल सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) निवेशकों को शानदार रिटर्न तो देती ही है इनकम टैक्स एक्ट 80सी के तहत टैक्स में भी बचत करवाती है।
इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 10,000 रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल 14,490 रुपए का रिटर्न मिलेगा।
सिंगल या तीन लोग तक मिलकर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र वाले भी इस स्कीम में अकाउंट खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 1,000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें 100 के मल्टीपल में मनचाहा अमाउंट निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की लिमिट नहीं है।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में कितने भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.7 परसेंट का सालाना ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में डिपोजिट अमाउंट का लॉक इन पीरियर 5 साल होता है। मेच्योरिटी अमाउंट 5 साल बाद मिलता है। हालांकि, विशेष परिस्थिति में इसे बंद कर सकते हैं।
एनएससी स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे किसी दूसरे शख्स को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा तभी होता है जब अकाउंट होल्डर की मौत हो जाए तो नॉमिनी को पैसा मिल जाता है।