जानें होनेवाली सास के बारे में क्या बोलीं राधिका, भावुक कर देगी 1 बात
Business News Mar 02 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में चल रहा है। 3 मार्च तक होने वाले इस फंक्शन के पहले दिन अंबानी परिवार के लोगों ने स्पीच दी।
Image credits: instagram
Hindi
सास नीता अंबानी का जिक्र कर इमोशनल हुईं राधिका मर्चेंट
इसके बाद राधिका मर्चेंट ने भी अपनी बात रखी। राधिका ने सास नीता अंबानी का धन्यवाद किया। इस दौरान राधिका भावुक हो गईं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका ने जामनगर आए सभी मेहमानों का किया धन्यवाद
राधिका ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा- आप सभी हमारे घर जामनगर आए, इसके लिए धन्यवाद।
Image credits: instagram
Hindi
पहले ही तय कर लिया था कि सेलिब्रेशन जामनगर में करेंगे
राधिका मर्चेंट ने आगे कहा- जब अनंत और मैंने शादी करने का फैसला किया तभी ये तय कर लिया था कि सेलिब्रेशन अपने घर जामनगर में करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
नीता आंटी ने हमारे सपनों को हकीकत में बदला
इस प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए नीता आंटी और परिवार ने जो कुछ भी किया वो अद्भुत है। सभी ने मिलकर हमारे सपनों को हकीकत में बदला है। इसके लिए शुक्रिया।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता आंटी जैसी सासू मां हों तो सबकुछ पॉसिबल
इस इवेंट के बारे में मुझे पहले से ज्यादा कुछ पता नहीं था कि आखिर सबकुछ कैसे होगा। लेकिन अगर आपके पास नीता आंटी जैसी सासू मां हैं तो सबकुछ पॉसिबल है।
Image credits: Instagram
Hindi
मेरी सास धरती की सबसे शानदार महिलाओं में एक
अनंत और मैं बहुत भाग्यशाली हैं, कि हमें नीता आंटी जैसी मां और सास मिली। वो इस धरती पर सबसे बेहतरीन महिलाओं में से हैं। उन्होंने स्वर्ग को धरती पर उतारा है।
Image credits: instagram
Hindi
12 जुलाई को अनंत अंबानी से शादी करेंगी राधिका मर्चेंट
बता दें कि 3 मार्च तक चलने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद 12 जुलाई को मुंबई में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध जाएंगे।