Hindi

जानें होनेवाली सास के बारे में क्या बोलीं राधिका, भावुक कर देगी 1 बात

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में चल रहा है। 3 मार्च तक होने वाले इस फंक्शन के पहले दिन अंबानी परिवार के लोगों ने स्पीच दी।

Image credits: instagram
Hindi

सास नीता अंबानी का जिक्र कर इमोशनल हुईं राधिका मर्चेंट

इसके बाद राधिका मर्चेंट ने भी अपनी बात रखी। राधिका ने सास नीता अंबानी का धन्यवाद किया। इस दौरान राधिका भावुक हो गईं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका ने जामनगर आए सभी मेहमानों का किया धन्यवाद

राधिका ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा- आप सभी हमारे घर जामनगर आए, इसके लिए धन्यवाद।

Image credits: instagram
Hindi

पहले ही तय कर लिया था कि सेलिब्रेशन जामनगर में करेंगे

राधिका मर्चेंट ने आगे कहा- जब अनंत और मैंने शादी करने का फैसला किया तभी ये तय कर लिया था कि सेलिब्रेशन अपने घर जामनगर में करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

नीता आंटी ने हमारे सपनों को हकीकत में बदला

इस प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए नीता आंटी और परिवार ने जो कुछ भी किया वो अद्भुत है। सभी ने मिलकर हमारे सपनों को हकीकत में बदला है। इसके लिए शुक्रिया।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता आंटी जैसी सासू मां हों तो सबकुछ पॉसिबल

इस इवेंट के बारे में मुझे पहले से ज्यादा कुछ पता नहीं था कि आखिर सबकुछ कैसे होगा। लेकिन अगर आपके पास नीता आंटी जैसी सासू मां हैं तो सबकुछ पॉसिबल है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेरी सास धरती की सबसे शानदार महिलाओं में एक

अनंत और मैं बहुत भाग्यशाली हैं, कि हमें नीता आंटी जैसी मां और सास मिली। वो इस धरती पर सबसे बेहतरीन महिलाओं में से हैं। उन्होंने स्वर्ग को धरती पर उतारा है।

Image credits: instagram
Hindi

12 जुलाई को अनंत अंबानी से शादी करेंगी राधिका मर्चेंट

बता दें कि 3 मार्च तक चलने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद 12 जुलाई को मुंबई में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Image credits: instagram

भारत के सबसे रईस शख्स को बधाई देने पहुंचे Gautam Adani,दिखा अलग अंदाज़

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग:सब पर भारी मिसेज धोनी,ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

Ambani के घर Tiger Shroff से ज्यादा हैंडसम दिखे जितेंद्र,वायरल हुआ लुक

मुकेश अंबानी के लिए क्यों इतने खास हैं अनंत, खुद सबूत हैं ये तस्वीरें