Hindi

इस भागते Railway Stock को देख ललचा रहा मन? तुरंत बदल लें इरादा, वरना..

Hindi

Railway PSU Stock

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर अपने हाई लेवल से यह 42% टूट चुका है। जिसका नतीजा है कि ब्रोकरेज फर्म ने SELL की रेटिंग दी है। हालांकि, दो दिन से शेयर भाग रहा है।

Image credits: Pexels
Hindi

RVNL Share Price

बुधवार को जबरदस्त तेजी के बाद गुरुवार, 20 फरवरी को भी आरवीएनएल का शेयर भाग रहा है। इसमें करीब 1.5% की तेजी है और यह 381.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

RVNL Share में आ सकती है गिरावट

ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने RVNL को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कहा है कि वीक एग्जीक्यूशन और हाई वैल्युएशन की वजह से शेयर में गिरावट आ सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

RVNL Share Price Target

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने RVNL शेयर को बेचने की सलाह देते हुए इसका टारगेट 125 रुपए बताया है। इस तरह यह शेयर करीब 42% तक नीचे आ सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

RVNL Share High Level

रेल विकास निगम लिमिटेड के पीएसयू स्टॉक का हाई लेवल 644 रुपए है, जो उसने जुलाई 2024 में बनाया था। हाई लेवल से अभी शेयर करीब 42% तक करेक्ट हो चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

RVNL का रिजल्ट कैसा रहा है

दिसंबर तिमाही में रेल विकास निगम लिमिटेड का रेवेन्यू 3% गिरकर 4,567 करोड़ रुपए रही है। EBITDA 4% घटकर 239 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 13% घटकर 311 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

रेल विकास निगम लिमिटेड का ऑर्डर

FY25 में अब तक RVNL Ltd को 25,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 97,000 करोड़ रुपए है। ऑर्डर बुक अच्छा होने के बावजूद एग्जीक्यूशन थोड़ा कमजोर है।

Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@pvproductions

Top Losers: बाजार की गिरावट से लोग मजबूर! इन 10 Stocks से हुए दूर

छोटा शेयर बड़ा धमाका! 20% उछल रॉकेट बना ये चवन्नी Stock

PM Kisan 19th Instalment: बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं नाम तो क्या करें किसान?

मार्च शुरू होने से पहले लगाएं दांव, 15 दिन में पैसा छाप देंगे ये 3 STOCKS!