Hindi

Present ही नहीं बहन का Future भी करें सिक्योर, राखी पर दें खास गिफ्ट

Hindi

1. बहन के नाम हेल्थ इंश्योरेंस

इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी दे सकते हैं, जो इमरजेंसी में उनके काम आएगी। इसे लेते समय कैशलेस ट्रीटमेंट, हॉस्पिटल एडमिट, मेडिसिन खर्च का कवर देख लें।

Image credits: Pexels
Hindi

2. सेविंग अकाउंट

राखी पर बहन को गिफ्ट में उनके नाम सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें उनकी जरूरतों के हिसाब से पैसे जमा कर सकते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल वे जरूरत में कर सकेंगी।

Image credits: Freepik
Hindi

3. एफडी या आरडी

रक्षाबंधन पर बहन के नाम फिक्स डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खुलवा सकते हैं। इसमें जोखिम बेहद कम होता है। इसमें जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

3. SIP

सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) से म्यूचुअल फंड में निवेश कर इस रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। बहन का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए मंथली, तिमाही आधार पर निवेश कर सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

4. डिजिटल गोल्ड

राखी बंधवाने के बाद बहन को गोल्ड ज्वैलरी दे सकते हैं। सोने-चांदी को फिजिकल या डिजिटल रूप में बहन को गिफ्ट कर सकते हैं, जो भविष्य में उन्हें आर्थिक मजबूती देता रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

5. महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना

बहन की उम्र 18 साल से ज्यादा है तो इसमें अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसे पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं। इसमें 1,000 रुपए से 2 लाख तक जमा कर सकते हैं। सालाना ब्याज 7.50% है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. स्टैंड अप इंडिया स्कीम

महिलाओं के लिए यह एक लोन स्कीम है। इसमें 1 करोड़ रुपए तक का कर्ज आसानी से मिल जाती है। अगर बहन की उम्र 18 साल है और अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आप गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

मेडिकल के बढ़ते बोझ से बहन को बचाने के लिए उनके लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनवा सकते हैं। जिसमें 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. सुकन्या समृद्धि योजना

बहन की उम्र छोटी है तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में उनका अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें 8.2% का सालाना ब्याज मिलता है। इससे बहन के बड़े होने पर अच्छा फंड तैयार हो जाएगा।

Image Credits: Getty