Hindi

दुनिया की 9 सबसे अमीर मुस्लिम राजकुमारी, खूबसूरती में एक से बढ़कर एक

Hindi

1- शेख मैथा (Sheikha Maitha)

शेखा मैथा के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम प्रधानमंत्री और संयुक्त अरब अमीरात के वीपी हैं। उनकी नेटवर्थ 40 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Social media
Hindi

2- अमीरा अल तवील

अमीरा अल तवील ने सऊदी अरब के एक प्रिंस से निकाह किया। वे उम्र में उनसे 28 साल बड़े थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीरा अल की कुल संपत्ति 32 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Social media
Hindi

3- सुल्ताना नूर जाहिरा

सुल्ताना नूर जाहिरा मलेशिया के राजा अल वाथिच की पत्नी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 15 बिलियन डॉलर के करीब है।

Image credits: Social media
Hindi

4- शेखा मोजा (Sheikha Mozah)

शेखा मोजा शेख हमद बिन खलीफा की दूसरी पत्नी हैं और इनकी संपत्ति 7 बिलियन डॉलर है। मोजा कतर फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

5- शेखा अल मायसा बिंत हामिद बिन खलीफा अल-थानी

कतर के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाली शेखा अल मायसा 2014 से 2017 के बीच फोर्ब्स की 100 मोस्ट पावरफुल वुमन में शुमार थीं। उनकी कुल संपत्ति 2.4 बिलियन डॉलर है।

Image credits: yahoo
Hindi

6- शेखा महरा (Sheikha mahra)

शेखा महरा का निकाह अरब के शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम से हुआ है। यूएई मीडिया के मुताबिक, शेख महरा के पास करीब 300 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।

Image credits: Social media
Hindi

7- प्रिंसेस लाल्ला सलमा

मोरक्को के राजा मुहम्मद VI की बीवी लाल्ला सलमा के पास करीब 15 लाख डॉलर की संपत्ति है। सलमा सोशल एक्टिविस्ट भी हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

8- इमान बिंत हुसैन

जॉर्डन के किंग हुसैन की बेटी इमान बिंत की शादी बिजनेसमैन जैद अहमद मिर्जा से हुई। हालांकि, अब उनका तलाक हो चुका है। इमान बिंत के पास 15 लाख डॉलर की संपत्ति है।

Image credits: Social media
Hindi

9- रानिया अल-अब्दुल्लाह

जॉर्डन की रानी रानिया अल अब्दुल्लाह का जन्म कुवैत में हुआ था। हालांकि उनका परिवार बाद में जॉर्डन आ गया। रानिया के पास लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी है।

Image credits: Social media

आज से बदल गए 8 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

7 Steps में अप्लाई करें Passport, फटाफट आ जाएगा, जानें खर्च

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, जानें सबसे सस्ता कौन?

31 दिसंबर तक पूरा कर लें पैसों से जुड़े 7 काम, वरना बुरे फंसेंगे !