Business News

देश के बजट से पहले ही बदल जाएंगे 7 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Image credits: Getty

1. LPG के दाम

बजट से पहले ही 1 फरवरी की सुबह LPG की कीमतें बदल सकती हैं। हर महीने की पहली तारीख की तरह ही इस बार भी ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम मं बदलाव कर सकती हैं।

Image credits: Getty

2. IMPS मनी ट्रांसफर

1 फरवरी से यूजर्स सिर्फ रिसीवर के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर IMPS से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। NPCI के अनुसार, इसमें लाभार्थी और IFSC कोड की भी जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Social media

3. NPS विड्रॉल

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने जनवरी में ही स्पष्ट कर दिया था कि अब सिर्फ पहले घर की खरीद या निर्माण के लिए ही आंशिक निकासी कर सकेंगे। 1 फरवरी से नियम लागू होगा।

Image credits: Freepik

4. FASTag नियम

NHAI आज यानी 31 जनवरी के बाद बिना KYC वाले सभी फास्‍टैग को निष्क्रिय कर देगा। 1 फरवरी से फास्‍टैग की केवाईसी पूरी करनी होगी। बता दें कि 7 करोड़ फास्टैग में 1.2 करोड़ डुप्लीकेट हैं।

Image credits: Social Media

5. धन लक्ष्मी एफडी स्कीम

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की स्‍पेशल एफडी (FD) 'धन लक्ष्मी 444 दिन' की लास्ट डेट भी आज ही है। 31 जनवरी तक एफडी में पैसा लगाने वालों को 444 दिन के लिए 7.4% ब्याज दर दिया जाएगा।

Image credits: Getty

6. SBI होम लोन

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) अपने कस्‍टमर के लिए होम लोन पर छूट दे रहा है। जिसमें 65 बीपीएस तक कम की ब्‍याज पर होम लोन ऑफर हो रहा है। प्रोसेसिंग फीस और छूट की आज लास्ट डेट है।

Image credits: Social media

7. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)

RBI फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 सीरीज में सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की लास्ट किस्त जारी करेगी। SGB 2023-24 सीरीज 4 के खुलने की शुरुआत 12 फरवरी को होगी और 16 फरवरी 2024 को बंद होगी।

Image credits: Getty