Hindi

बाजार की तेजी में पारस पत्थर से कम नहीं 7 STOCKS, इन 2 को देखना भी मत

Hindi

1. BEL Share Target Price

गुरुवार को BEL के शेयर में तेजी आई। यह शेयर 291.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने इस शेयर में बाय की रेटिंग दी। इसका टारगेट प्राइस 364 रु दिया है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

2. PNB Housing Finance Share Price Target

केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने PNB हाउसिंग फाइनेंस शेयर का टारगेट 2 महीने के लिए 1173 रु और 1253 रु दिया है। 997 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। गुरुवार को शेयर 1,105.60 पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Bajaj Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर न्यूट्रल सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 7,500 रुपए कर दिया है। 12 सितंबर को शेयर 7,417 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Bajaj Finserv Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बजाज Finserve पर बाय की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1930 रुपए कर दिया है। 12 सितंबर को शेयर 1,849 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Shriram Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने श्रीराम फाइनेंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,500 से बढ़ाकर 3,800 रुपए कर दिया है। 12 सितंबर को शेयर 3,390 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. LIC Housing Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एलआईसी हाउसिंग पर न्यूट्रल की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस घटाकर 700 रुपए कर दिया है। 12 सितंबर को शेयर 704.45 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Chola Invest Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Cholamandalam Invest के शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है। गुरुवार, 12 सितंबर को शेयर 1,569.40 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

8. SBI Cards Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एसबीआई कार्ड्स के शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 700 रुपए बताया है। 12 सितंबर शेयर 802 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

रॉकेट बना दवा कंपनी का शेयर, इन 10 Stocks ने भी किया मालामाल

Bajaj Housing Finance IPO Allotment : नहीं मिला शेयर तो क्या करें?

12th September : सोने के दाम में आया जबरदस्त उछाल, जानें क्या है भाव

ये हैं भारत में सबसे अधिक टैक्स देने वाली Top 10 कंपनियां, 2 TATA की