Hindi

5 शेयर में लगा दें पूरा दम, रिटर्न मिलेगा दनादन...सिर्फ 30 दिन में!

Hindi

1. Coal India Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने कोल इंडिया के शेयर में जबरदस्त रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपए तय किया है। 27 नवंबर को शेयर 418 रुपए लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

क्यों खरीदना चाहिए कोल इंडिया का शेयर

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पावर डिमांड में तेजी, वॉल्यूम्स में ग्रोथ, मजबूत बैलेंस शीट और जबरदस्त अट्रैक्टिव वैल्यूएशन से कंपनी के शेयरों में तेजी आने की संभावनाएं हैं।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

2. Astra Microwave Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 970 रुपए दिया है। 27 नवंबर 2024 को शेयर 768.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

क्यों खरीदना चाहिए एस्ट्रा माइक्रोवेव का शेयर

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में अहम रोल, मजबूत ऑर्डर बुक, हाई मार्जिन वाले डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट्स और नए इनोवेशन, इन-हाउस डेवलपमेंट से स्टॉक में पोटेंशियल है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Mazagon Dock Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Mazagon Dock के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 30 दिनों के लिहाज से 5,085 रुपए दिया है। 27 नवंबर 2024 को शेयर 4,488.90 रुपए पर बंद।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों खरीदना चाहिए Mazagon Dock का शेयर

तीन कारोबारी सेशन से Mazagon Dock के शेयर में तेजी है। 3,990 रुपए से शेयर करीब 4489 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर में आगे भी तेजी आने की उम्मीद है। स्टॉपलॉस 3,950 रुपए रखना है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Bharat Electronics Share Price Target

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। अगले 15 दिनों के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 339 रुपए और स्टॉपलॉस 299.5 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यों खरीदना चाहिए BEL का शेयर

पिछले चार कारोबारी सेशन से इस शेयर में लगातार तेजी है। इस दौरान शेयर 275 रुपए से 307 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर में आगे भी ग्रोथ की उम्मीद है। इसे 302 से 305 की रेंज में लेना है

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

5. Bharat Forge Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदारी के लिए अगला शेयर Bharat Forge को चुना है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,427 रुपए दिया है। इस पर 1,295 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

क्यों खरीदना चाहिए Bharat Forge का शेयर

पिछले चार कारोबारी सेशन से इस शेयर में तेजी है, जो आगे भी बरकरार रह सकती है। इस शेयर का 52 वीक हाई 1,826 रुपए है, जो इसी साल जून में बना था। अभी स्टॉक करेक्शन पर मिल रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

पैसा ही पैसा, इन 9 शेयरों से होगी बंपर कमाई!

सुस्त बाजार में भी दहाड़ा ये शेयर, Adani के Stocks में भी लौटी बहार

NTPC Green Energy Share : जानें कहां तक जाएगा शेयर, कब तक करें होल्ड

बहू को मुंह दिखाई में देनी है सोने की रिंग या चेन? जान लें आज Gold रेट