ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने कोल इंडिया के शेयर में जबरदस्त रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपए तय किया है। 27 नवंबर को शेयर 418 रुपए लेवल पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पावर डिमांड में तेजी, वॉल्यूम्स में ग्रोथ, मजबूत बैलेंस शीट और जबरदस्त अट्रैक्टिव वैल्यूएशन से कंपनी के शेयरों में तेजी आने की संभावनाएं हैं।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 970 रुपए दिया है। 27 नवंबर 2024 को शेयर 768.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में अहम रोल, मजबूत ऑर्डर बुक, हाई मार्जिन वाले डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट्स और नए इनोवेशन, इन-हाउस डेवलपमेंट से स्टॉक में पोटेंशियल है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Mazagon Dock के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 30 दिनों के लिहाज से 5,085 रुपए दिया है। 27 नवंबर 2024 को शेयर 4,488.90 रुपए पर बंद।
तीन कारोबारी सेशन से Mazagon Dock के शेयर में तेजी है। 3,990 रुपए से शेयर करीब 4489 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर में आगे भी तेजी आने की उम्मीद है। स्टॉपलॉस 3,950 रुपए रखना है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। अगले 15 दिनों के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 339 रुपए और स्टॉपलॉस 299.5 रुपए का दिया है।
पिछले चार कारोबारी सेशन से इस शेयर में लगातार तेजी है। इस दौरान शेयर 275 रुपए से 307 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर में आगे भी ग्रोथ की उम्मीद है। इसे 302 से 305 की रेंज में लेना है
एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदारी के लिए अगला शेयर Bharat Forge को चुना है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,427 रुपए दिया है। इस पर 1,295 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
पिछले चार कारोबारी सेशन से इस शेयर में तेजी है, जो आगे भी बरकरार रह सकती है। इस शेयर का 52 वीक हाई 1,826 रुपए है, जो इसी साल जून में बना था। अभी स्टॉक करेक्शन पर मिल रहा है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।