Hindi

13 STOCKS अभी मत बेचना! मिल सकता है 55% तक रिटर्न

Hindi

1. Indian Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 5-10 दिन में शेयर बाजार से काई के लिए इंडियन होटल्स के शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 770 रुपए दिया है, जो अभी 737 रुपए के करीब है।

Image credits: Pexels
Hindi

2. JSW Energy Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस 5Paisa ने JSW Energy पर एक हफ्ते के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारेगट प्राइस 740-758 रुपए और स्टॉपलॉस 690 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

3. Persistent Systems Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने 5 दिनों के लिए Persistent Systems को पोजिशनल पिक बनाया है। इसमें BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 5900-6000 रुपए, स्टॉपलॉस 5720 रु रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. NIIT Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने NIIT Ltd को 10 दिन के टाइम फ्रेम तक के लिए चुना है। इसका टारगेट प्राइस 204 रुपए और स्टॉपलॉस 181.75 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

5. Tejas Networks Share Price Target

पीएल टेक्निकल रिसर्च ने Tejas Networks पर दांव लगाने की सलाह दी है। 10 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 1,770-1,890 रुपए और स्टॉपलॉस 1,300 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Indusind Bank Share Price Target

ग्लोबल ऐनालिस्ट BNP Paribas ने इंडसइंड के शेयर का टारगेट प्राइस आने वाले समय में 1,630 रुपए दिया है, जो मौजूदा रेट से करीब 55% अधिक है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. AU Small Finance Bank Share Price Target

ग्लोबल ऐनालिस्ट BNP Paribas ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 880 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 50% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. HDFC Bank Share Price Target

BNP Paribas ने एचडीएफसी बैंक के शेयर का टारगेट 2,550 रुपए दिया है, जो करीब 45% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

9. Bajaj Finance Share Price Target

BNP Paribas ने बजाज फाइनेंस के शेयर का टारगेट 9,470 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 40% ज्यादा है।

Image credits: Trade brains
Hindi

10. Axis Bank Share Price Target

BNP Paribas ने एक्सिस बैंक के शेयर का टारेगट प्राइस 1,550 रुपए दिया है। मौजूदा भाव के हिसाब से ये शेयर करीब 35% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: X-Axis Bank
Hindi

11. ICICI Bank Share Price Target

BNP Paribas ने आईसीआईसीआई के शेयर का टारेगट प्राइस 1,610 रुपए दिया है। इससे करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

12. Kotak Mahindra Bank Share Price Target

BNP Paribas ने कोटक महिंद्रा के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,080 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 18% अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

13. SBI Share Price Target

एसबीआई के शेयर को भी BNP Paribas ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 910 रुपए का दिया है। इस शेयर से करीब 7% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@dienfauh