ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 5-10 दिन में शेयर बाजार से काई के लिए इंडियन होटल्स के शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 770 रुपए दिया है, जो अभी 737 रुपए के करीब है।
ब्रोकरेज हाउस 5Paisa ने JSW Energy पर एक हफ्ते के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारेगट प्राइस 740-758 रुपए और स्टॉपलॉस 690 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने 5 दिनों के लिए Persistent Systems को पोजिशनल पिक बनाया है। इसमें BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 5900-6000 रुपए, स्टॉपलॉस 5720 रु रखना है।
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने NIIT Ltd को 10 दिन के टाइम फ्रेम तक के लिए चुना है। इसका टारगेट प्राइस 204 रुपए और स्टॉपलॉस 181.75 रुपए बताया है।
पीएल टेक्निकल रिसर्च ने Tejas Networks पर दांव लगाने की सलाह दी है। 10 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 1,770-1,890 रुपए और स्टॉपलॉस 1,300 रुपए रखना है।
ग्लोबल ऐनालिस्ट BNP Paribas ने इंडसइंड के शेयर का टारगेट प्राइस आने वाले समय में 1,630 रुपए दिया है, जो मौजूदा रेट से करीब 55% अधिक है।
ग्लोबल ऐनालिस्ट BNP Paribas ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 880 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 50% ज्यादा है।
BNP Paribas ने एचडीएफसी बैंक के शेयर का टारगेट 2,550 रुपए दिया है, जो करीब 45% का रिटर्न दे सकता है।
BNP Paribas ने बजाज फाइनेंस के शेयर का टारगेट 9,470 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 40% ज्यादा है।
BNP Paribas ने एक्सिस बैंक के शेयर का टारेगट प्राइस 1,550 रुपए दिया है। मौजूदा भाव के हिसाब से ये शेयर करीब 35% तक रिटर्न दे सकता है।
BNP Paribas ने आईसीआईसीआई के शेयर का टारेगट प्राइस 1,610 रुपए दिया है। इससे करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है।
BNP Paribas ने कोटक महिंद्रा के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,080 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 18% अधिक है।
एसबीआई के शेयर को भी BNP Paribas ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 910 रुपए का दिया है। इस शेयर से करीब 7% का रिटर्न मिल सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।