30 दिन में लाइफ सेट! बजट से पहले पोर्टफोलियो में रख लें 6 शेयर
Business News Feb 01 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. NTPC Share Price Target
महारत्न कंपनी एनटीपीसी पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 355 रुपए दिया है। इस पर 315 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
Image credits: X Twitter
Hindi
2. IRCTC Share Price Target
मिराए एसेट शेयरखान ने रेलवे पीएसयू IRCTC पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के टाइमफ्रेम में इसका टारगेट प्राइस 860-900 रुपए दिया है। इस पर 778 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
3. IRFC Share Price Target
रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC को एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदने की सलाह दी है। 30 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 173 रुपए दिया है। इस पर स्टॉपलॉस 139 रुपए का मेंटेन करना है।
Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi
4. Tata Steel Share Price Target
टाटा स्टील के शेयर पर कोटक सिक्योरिटीज बुलिश हैं। पांच दिन के लिहाज से इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 138-141 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 129 रुपए रखना है।
Image credits: Our own
Hindi
5. Narayana Hrudayalaya Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने हॉस्पिटल स्टॉक Narayana Hrudayalaya को 30 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,521 रुपए, स्टॉपलॉस 1,325 रुपए रखना है।
Image credits: Getty
Hindi
6. PNB Housing Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,520 रुपए बताया है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।