महारत्न कंपनी एनटीपीसी पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 355 रुपए दिया है। इस पर 315 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
मिराए एसेट शेयरखान ने रेलवे पीएसयू IRCTC पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के टाइमफ्रेम में इसका टारगेट प्राइस 860-900 रुपए दिया है। इस पर 778 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।
रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC को एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदने की सलाह दी है। 30 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 173 रुपए दिया है। इस पर स्टॉपलॉस 139 रुपए का मेंटेन करना है।
टाटा स्टील के शेयर पर कोटक सिक्योरिटीज बुलिश हैं। पांच दिन के लिहाज से इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 138-141 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 129 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने हॉस्पिटल स्टॉक Narayana Hrudayalaya को 30 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,521 रुपए, स्टॉपलॉस 1,325 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,520 रुपए बताया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।