Hindi

Budget 2024 : अब शेयर बायबैक से कमाई पर भी लगेगा TAX, जानें कितना

Hindi

अब शेयर बायबैक पर लगेगा टैक्स

मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब शेयर बायबैक से कमाई पर भी टैक्स देना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

शेयर बायबैक क्या होता है

जब शेयर इश्यू करने वाली कंपनी अपने ही शेयर वापस खरीदने लगती है तो उसे शेयर बायबैक कहा जाता है। कई बार कंपनी बड़े शेयर होल्डर्स से सीधे ही शेयर बायबैक कर उन्हें फिक्स प्राइज देती है

Image credits: Pinterest
Hindi

शेयर बायबैक क्यों लाया जाता है

हर कंपनी में इसका अलग-अलग कारण हो सकता है। सबसे बड़ा कारण शेयरों पर अर्निंग या रिटर्न ऑन इक्विटी को बेहतर बनाना होता है। इससे कंपनी की प्रति शेयर इनकम भी बढ़ती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेयर बायबैक पर टैक्स कितना बड़ा झटका

शेयर बायबैक पर कंपनियों के साथ निवेशकों को भी टैक्स देना पड़ेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि डिविडेंड पर जैसी कमाई होती है, उसी तरह शेयर बायबैक से होने वाली कमाई पर भी टैक्स लिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

बायबैक को लेकर नया प्रस्ताव क्या है

नए प्रस्ताव के तहत जब कंपनियां शेयर बायबैक करेंगी, तो उससे होने वाली आय निवेशक को मिलेगी। उसे कंपनी की बजाय निवेशक को डिविडेंड के रुपए में टैक्स योग्य बनाया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

अभी तक क्या था नियम

इसका मतलब बायबैक से जो कमाई निवेशक की होगी, उस पर उन्हें डिविडेंड की तरह टैक्स देना होगा। अभी तक जब कंपनियां शेयरों को बायबैक करती थी तो उन्हें एक्स्ट्रा इनकम टैक्स देना पड़ता था।

Image credits: Pexels
Hindi

कैपिटल लॉस का नियम क्या है

कंपनियां जिन शेयरों को बाय-बैक करेंगी, उनकी खरीद की लागत निवेशक के लिए कैपिटल लॉस माना जाएगा। मतलब निवेशक उन शेयरों को लॉस में दिखा सकता है, जिससे उसे लाभ हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बायबैक से कमाई पर कितना टैक्स

अगर निवेशक ने किसी कंपनी के 100 शेयर 200 रुपए में खरीदे हैं और कंपनी 250 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक कर रही है तो 15 हजार की इनकम पर निवेशकों को डिविडेंड टैक्स देना होगा।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

बायबैक पर टैक्स का कैलकुलेशन

निवेशक इस हिसाब से 15 हजार की कमाई पर डिविडेंड टैक्स देगा और 100 शेयर × 200 = 20,000 रुपए कैपिटल लॉस के तौर पर दिखा सकता है।

Image credits: Freepik@pressfoto

एक्सप्रेस वे से वर्ल्ड क्लास टूरिजम तक...Budget 2024 में बिहार की बहार

बिना Tax लिए भी सरपट दौड़ती है 10 देशों की इकोनॉमी, जानें कैसे?

23 July 2024: बजट वाले दिन क्या है सोने की चाल, जानें आज Gold का भाव

60 साल तक नहीं की शादी तो लगेगा Tax, जानें खजाना कैसे भरती हैं सरकारें