Hindi

रिटर्न पर रिटर्न दे रहा रेलवे का छुपा रुस्तम स्टॉक! RVNL-IRFC से धांसू

Hindi

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड शेयर

बुधवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पर 5% अपर सर्किट लगा। शेयर होल्डर्स के बीच 9.14 करोड़ रुपए के 47,000 इक्विटी का लेनदेन हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

Concord Control Systems Share Price

4 सितंबर को यह शेयर तीसरे दिन अपर सर्किट के बाद 1,963.90 रुपए पर बंद हुआ, जो मंगलवार को 1870.40 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik
Hindi

Concord Control Systems का मार्केट कैप

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स का मार्केट कैप 1174.80 करोड़ है। Q1FY25 के लिए उसका रेवेन्यू 35.07 करोड़ रुपए रहा, जो Q4FY24 में 30.45 करोड़ था। Q1FY25 में नेट प्रॉफिट 6.98 करोड़ रहा।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड शेयर का रिटर्न

Concord Control Systems के शेयर ने अपने निवेशकों को लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में स्टॉक 180% चढ़ चुका है। 2024 में अब तक 124% रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Pexels
Hindi

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स शेयर कब लिस्ट हुआ

कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स का IPO 2022 में प्राइस बैंड 53 रुपए से 55 रुपए प्रति शेयर पर आया। 10 अक्टूबर, 2022 को BSE, SME पर लिस्टेड हुए।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

RVNL Share Price

रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर साल 2024 में अब तक 229.6 परसेंट रिटर्न दे चुका है। एक साल में शेयर 289 परसेंट चढ़ा है। बुधवार को गिरावट के साथ 592.80 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

IRFC Share Price

आईआरएफसी के शेयर ने भी तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल में अब तक इसका रिटर्न 75 परसेंट का रहा है। बुधवार, 4 सितंरब को यह शेयर गिरावट के साथ 176.13 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@ckybe