बुधवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर पर 5% अपर सर्किट लगा। शेयर होल्डर्स के बीच 9.14 करोड़ रुपए के 47,000 इक्विटी का लेनदेन हुआ।
4 सितंबर को यह शेयर तीसरे दिन अपर सर्किट के बाद 1,963.90 रुपए पर बंद हुआ, जो मंगलवार को 1870.40 रुपए पर बंद हुआ था।
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स का मार्केट कैप 1174.80 करोड़ है। Q1FY25 के लिए उसका रेवेन्यू 35.07 करोड़ रुपए रहा, जो Q4FY24 में 30.45 करोड़ था। Q1FY25 में नेट प्रॉफिट 6.98 करोड़ रहा।
Concord Control Systems के शेयर ने अपने निवेशकों को लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में स्टॉक 180% चढ़ चुका है। 2024 में अब तक 124% रिटर्न दे चुका है।
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स का IPO 2022 में प्राइस बैंड 53 रुपए से 55 रुपए प्रति शेयर पर आया। 10 अक्टूबर, 2022 को BSE, SME पर लिस्टेड हुए।
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर साल 2024 में अब तक 229.6 परसेंट रिटर्न दे चुका है। एक साल में शेयर 289 परसेंट चढ़ा है। बुधवार को गिरावट के साथ 592.80 रुपए पर बंद हुआ।
आईआरएफसी के शेयर ने भी तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल में अब तक इसका रिटर्न 75 परसेंट का रहा है। बुधवार, 4 सितंरब को यह शेयर गिरावट के साथ 176.13 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।