Hindi

इन दो STOCKS पर रखें नजर, सोमवार को दे सकते हैं बंपर रिटर्न

Hindi

1. NCC Ltd

कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि अक्टूबर महीने में कुल 3,496 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जो केंद्र और राज्य सरकारी की एजेंसियों और कई कंपनियों ने दिए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

NCC ऑर्डर डिटेल्स

एनसीसी ने बताया कि कुल ऑर्डर में से 2,684 करोड़ रुपए बिल्डिंग डिविजन, 538 करोड़ रु इलेक्ट्रिकल सेगमेंट और 274 करोड़ रुपए वाटर और अन्य डिवीजन के लिए हैं। इनमें इंटरनल ऑर्डर नहीं है

Image credits: Freepik
Hindi

NCC Share Price

शुक्रवार, 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में एनसीसी लिमिटेड का शेयर 7 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 313 रुपए पर क्लोज हुआ। इस शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 12 परसेंट का रिटर्न दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

NCC Share Return

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 29%, इस साल अब तक 88%, एक साल में 121%, 3 साल में 323% का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 364.50 रु और 52 वीक लो 143.40 रु है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Premier Energies

पावर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरीज प्रीमियर एनर्जीस इंटरनेशनल और और प्रीमियर एनर्जीस फोटोवोल्टिक को 560 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

Premier Energies Order Details

ये ऑर्डर दो बड़े इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर से मिले हैं। इन ऑर्डर में 513 करोड़ रुपए सोलर पीवी मॉड्यूल्स और 47 करोड़ सोलर पीवी सेल्स के लिए है। ऑर्डर मई 2025 तक पूरे किए जाने हैं।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

Premier Energies क्या करती है

यह एंटिग्रेडेट सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली टॉप कंपनी है। प्रोडक्ट रेंज में सोलर सेल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल सौर मॉड्यूल, ईपीसी समाधान और ओएंडएम सॉल्यूशन जैसे काम करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Premier Energies Share Price

शुक्रवार, 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में प्रीमियर एनर्जीज के शेयर करीब 8% से ज्यादा की तेजी के साथ 1,086.05 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी सितंबर मरीने में ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई है।

Image credits: Freepik
Hindi

Premier Energies Share Return

एक हफ्ते में कंपनी के शेयर ने 14% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 2 हफ्ते में 2% और एक महीने में 3 परसेंट से ज्यादा टूट भी चुका है। इसने 10 सितंबर, 2024 को 1,264.90 रु का हाई बनाया था।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik