कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC Ltd ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि अक्टूबर महीने में कुल 3,496 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जो केंद्र और राज्य सरकारी की एजेंसियों और कई कंपनियों ने दिए हैं।
एनसीसी ने बताया कि कुल ऑर्डर में से 2,684 करोड़ रुपए बिल्डिंग डिविजन, 538 करोड़ रु इलेक्ट्रिकल सेगमेंट और 274 करोड़ रुपए वाटर और अन्य डिवीजन के लिए हैं। इनमें इंटरनल ऑर्डर नहीं है
शुक्रवार, 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में एनसीसी लिमिटेड का शेयर 7 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 313 रुपए पर क्लोज हुआ। इस शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 12 परसेंट का रिटर्न दिया है।
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 29%, इस साल अब तक 88%, एक साल में 121%, 3 साल में 323% का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 364.50 रु और 52 वीक लो 143.40 रु है।
पावर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरीज प्रीमियर एनर्जीस इंटरनेशनल और और प्रीमियर एनर्जीस फोटोवोल्टिक को 560 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।
ये ऑर्डर दो बड़े इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर से मिले हैं। इन ऑर्डर में 513 करोड़ रुपए सोलर पीवी मॉड्यूल्स और 47 करोड़ सोलर पीवी सेल्स के लिए है। ऑर्डर मई 2025 तक पूरे किए जाने हैं।
यह एंटिग्रेडेट सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली टॉप कंपनी है। प्रोडक्ट रेंज में सोलर सेल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल सौर मॉड्यूल, ईपीसी समाधान और ओएंडएम सॉल्यूशन जैसे काम करती है।
शुक्रवार, 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में प्रीमियर एनर्जीज के शेयर करीब 8% से ज्यादा की तेजी के साथ 1,086.05 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी सितंबर मरीने में ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई है।
एक हफ्ते में कंपनी के शेयर ने 14% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 2 हफ्ते में 2% और एक महीने में 3 परसेंट से ज्यादा टूट भी चुका है। इसने 10 सितंबर, 2024 को 1,264.90 रु का हाई बनाया था।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।