Hindi

धांसू रिटर्न देने को तैयार हैं 10 STOCKS, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Hindi

1. DLF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने डीएलएफ शेयर में बाइंग की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 880 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 855 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

2. CDSL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने सीडीएसएल को अपनी पोजिशनल पिक बनाते हुए खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 1,600 रुपए और स्टॉप लॉस 1,390 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. CG Power Share Price Target

सीजी पावर के शेयर पर भी प्रभुदास लीलाधर बुलिश हैं। खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 760 रुपए और स्टॉपलॉस 714 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

4. Genus Power Share Price Target

जीनियस पावर शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की प्रभुदास लीलाधर ने सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 440 रुपए और स्टॉपलॉस 405 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

5. HFCL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने HFCL के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसे BUY रेटिंग देते हुए टारगेट 160 रुपए और स्टॉपलॉस 145 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

6. PNB Housing Finance Share Price Target

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप 27,581 करोड़ है। एक्सपर्ट्स ने शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर से 43.2 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

7. BEL Share Price Target

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) का मार्केट कैप 212,239 करोड़ है। इस शेयर एक्सपर्ट्स ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इससे 34.3 प्रतिशत रिटर्न मिलने का अनुमान है।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

8. SBI Life Share Price Target

एसबीआई लाइफ के शेयर पर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। इसका मार्केट कैप 182,466 करोड़ रुपए है। इस शेयर पर 'स्ट्रॉन्ग बाय' की सलाह दी गई है। 34.5% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

9. Coal India Share Price Target

कोल इंडिया शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है। इसका मार्केट कैप 304,161 करोड़ का है। इससे जल्दी ही 31.8 परसेंट तक का मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

10. Bharti Airtel Share Price Target

भारती एयरटेल का शेयर आने वाले समय में तगड़ा मुनाफा करा सकता है। इसका एमकैप 947,097 करोड़ है। शेयर पर एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है। इससे 30.9% तक मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Bajaj Housing: 2 दिन में 157% रिटर्न,इन 10 Stocks ने भी कराई बंपर कमाई

PM मोदी के बर्थडे पर खुशखबरी ! बहन-बेटी-बहू के खाते में आएंगे 10000 रु

अनंत चतुर्दशी पर सोना महंगा...जानें 10 बड़ी सिटी में आज Gold रेट

17 September : मंगलवार को 6 शेयर भर सकते हैं आपकी तिजोरी, रखें नजर