ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने डीएलएफ शेयर में बाइंग की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 880 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 855 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने सीडीएसएल को अपनी पोजिशनल पिक बनाते हुए खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 1,600 रुपए और स्टॉप लॉस 1,390 रुपए दिया है।
सीजी पावर के शेयर पर भी प्रभुदास लीलाधर बुलिश हैं। खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 760 रुपए और स्टॉपलॉस 714 रुपए बताया है।
जीनियस पावर शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की प्रभुदास लीलाधर ने सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 440 रुपए और स्टॉपलॉस 405 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने HFCL के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसे BUY रेटिंग देते हुए टारगेट 160 रुपए और स्टॉपलॉस 145 रुपए बताया है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप 27,581 करोड़ है। एक्सपर्ट्स ने शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर से 43.2 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) का मार्केट कैप 212,239 करोड़ है। इस शेयर एक्सपर्ट्स ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इससे 34.3 प्रतिशत रिटर्न मिलने का अनुमान है।
एसबीआई लाइफ के शेयर पर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। इसका मार्केट कैप 182,466 करोड़ रुपए है। इस शेयर पर 'स्ट्रॉन्ग बाय' की सलाह दी गई है। 34.5% तक रिटर्न मिल सकता है।
कोल इंडिया शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है। इसका मार्केट कैप 304,161 करोड़ का है। इससे जल्दी ही 31.8 परसेंट तक का मुनाफा मिल सकता है।
भारती एयरटेल का शेयर आने वाले समय में तगड़ा मुनाफा करा सकता है। इसका एमकैप 947,097 करोड़ है। शेयर पर एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है। इससे 30.9% तक मुनाफा मिल सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।