Hindi

पति जहीर इकबाल से कितनी अमीर हैं सोनाक्षी, जानें दोनों की संपत्ति

Hindi

23 जून को शादी करने जा रहीं सोनाक्षी सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लांगटाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबार से शादी करने जा रही हैं। जहीर भी सोनाक्षी की तरह एक एक्टर हैं।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

सोनाक्षी के पति का पूरा नाम जहीर इकबाल रत्नासी

सोनाक्षी के होनेवाले पति का पूरा नाम जहीर इकबाल रत्नासी है। 10 दिसंबर 1988 को जन्मे जहीर इकबाल नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से पढ़े हैं जहीर इकबाल

जहीर ने मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है। ये ही स्कूल है, जहां से रणबीर कपूर ने अपनी स्कूलिंग की है। वो जहीर के सीनियर रह चुके हैं।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं जहीर इकबाल की बहन सनम

जहीर के पिता इकबाल रत्नासी एक बिजनेसमैन और ज्वैलर हैं। वहीं उनकी बहन, सनम रतनासी बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा से उम्र में 2 साल छोटे हैं जहीर इकबाल

जहीर इकबाल उम्र में सोनाक्षी सिन्हा से 2 साल छोटे हैं। सोनाक्षी जहां 37 साल की हैं, वहीं जहीर इकबाल अभी 35 साल के हैं।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

जहीर ने फिल्म 'नोटबुक' से शुरू किया करियर

सोनाक्षी के होनेवाले पति जहीर इकबाल सलमान खान के बेहद करीबी हैं। जहीर ने फिल्म 'नोटबुक' से करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

सोहैल खान के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके जहीर

इससे पहले जहीर इकबाल 2014 में आई फिल्म 'जय हो' में सोहैल खान के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। हालांकि, जहीर का फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा है।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

जहीर खान की कुल नेटवर्थ 2 करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा के होनेवाले दामाद जहीर इकबाल की कुल नेटवर्थ 2 करोड़ रुपए के आसपास है। वो मॉडलिंग और विज्ञापनों से कमाई करते हैं।

Image credits: instagram/Zaheer Iqbal
Hindi

जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सोनाक्षी सिन्हा

वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने 2010 में फिल्म दबंग से डेब्यू किया था। सोनाक्षी के पास करीब 85 करोड़ रुपए की संपत्ति है। यानी वो अपने पति से 42 गुना अमीर हैं।

Image credits: instagram/Zaheer iqbal

TCS को 80 हजार इंजीनियरों की जरूरत, लेकिन पूरी करनी होगी सिर्फ 1 शर्त

ये हैं देश की 10 सबसे अमीर कंपनियां, जानें किसके पास कितनी दौलत

अनजान नंबर से फोन करने वालों की खैर नहीं, जल्द शुरू हो रही ये फैसेलिटी

कितने Cr की मालकिन हैं सचिन तेंडुलकर की बेटी, हीरोइनों से ज्यादा चर्चे