हर 1 शेयर पर 88 रुपए का प्रॉफिट! आज चूके तो जिंदगी भर पछताएंगे
Business News Jan 08 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
Standard Glass Lining IPO में निवेश का आखिरी मौका
Standard Glass Lining IPO में निवेश के लिए 8 जनवरी को आखिरी मौका है। दोपहर 2 बजे तक इश्यू 106 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Image credits: pexel
Hindi
जानें किस कैटेगरी में सबसे ज्यादा भराया IPO
इश्यू को सबसे ज्यादा रिस्पांस NII कैटेगरी में मिला और ये 216.88 गुना भर गया। इसके अलावा QIB कैटेगरी में 112.88 गुना, जबकि रिटेल कैटेगरी में 54.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Image credits: Freepik
Hindi
लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा शेयर
इश्यू की लिस्टिंग 13 जनवरी को होगी। हालांकि, ये उससे पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। Investorgain के मुताबिक, फिलहाल शेयर ग्रे मार्केट में 88 रुपए के प्रीमियम पर है।
Image credits: social media
Hindi
ग्रे मार्केट में 62.86% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
यानी Standard Glass Lining का शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से 62.86% प्रीमियम पर है। स्टॉक का प्राइस बैंड 133-140 रुपए के बीच है।
Image credits: pexel
Hindi
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, 10 जनवरी तक डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Image credits: pexel
Hindi
410.05 करोड़ मूल्य के 2,92,89,367 शेयर जारी होंगे
इस IPO के तहत कंपनी कुल 410.05 करोड़ मूल्य के 2,92,89,367 शेयर जारी करेगी। इनमें 210 करोड़ के 1,50,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे।
Image credits: pexel
Hindi
OFS के तहत बेचे जा रहे 200.05 करोड़ के शेयर
वहीं, 200.05 करोड़ के 1,42,89,367 शेयर कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स OFS के तहत बेच रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
जानें किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व
इश्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा QIB कैटेगरी के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 15% NII, 35% रिटेल इन्वेस्टर्स और 30 प्रतिशत हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है।