लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले ही सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाईम हाई पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस तेजी से निवेशकों ने करीब 12 लाख करोड़ रुपए की बंपर कमाई की।
शुक्रवार को BSE का मार्केट कैप 4,12,12,881 करोड़ रुपए था जो 3 जून, सोमवार को बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
चुनाव नतीजों को लेकर पहले से निवेशक उत्साहित हैं। हर कोई मार्केट में जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, हर लोकसभा चुनाव बाद ऐसा नहीं होता है, 5 साल के आंकड़े यही बताते हैं
6 जून, 1999 को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी। चुनाव रिजल्ट से 1 साल पहले शेयर बाजार से रिटर्न 50.7% और बाद में 1 साल का रिटर्न मात्र 13.1% ही रहा।
13 मई 2004 में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार बनी। चुनावी रिजल्ट से 1 साल पहले शेयर बाजार से रिटर्न 98.1% और बाद में 1 साल का रिटर्न 23.3% रहा।
17 मई 2009 में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में दोबारा से मनमोहन सिंह की सरकार बनी। चुनावी रिजल्ट से 1 साल पहले शेयर बाजार से रिटर्न 24.9% और बाद में 1 साल का रिटर्न 31.9% रहा।
16 मई 2014 को आए लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में नरेंद्र मोदी सरकार बनी। चुनावी रिजल्ट से 1 साल पहले शेयर बाजार से रिटर्न 16.6% और बाद में 1 साल का रिटर्न 20.6% रहा।
23 मई 2014 को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया। दोबारा से मोदी सरकार बनी। चुनावी रिजल्ट से 1 साल पहले शेयर बाजार से रिटर्न 5.2% और बाद में 1 साल का रिटर्न 2.8% रहा।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।