ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) और मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने बजाज फाइनेंस के शेयर में Buy रेटिंग दी है। कंपनी की मजबूत रणनीति, टेक्नोलॉजी पर फोकस और ग्रोथ से शेयर पर बुलिश हैं।
गुरुवार, 12 दिसंबर को बजाज फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 7,126.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में शेयर 2.66% तक टूट चुका है लेकिन अब इसमें जबरदस्त उछाल आने की संभावना है।
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 8,150 रुपए और मॉर्गन स्टेनली ने 9,000 रुपए दिया है। इस तरह हर शेयर से करीब 1,900 रुपए की कमाई हो सकती है।
बजाज फाइनेंस ने 'BFL 3.0- A Final Company' नाम से 2025-29 तक लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी का खुलासा किया है। इसके तहत कंपनी 5 लक्ष्य पर काम करेगी। जिसका फायदा शेयर को हो सकता है।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड 2025-29 तक पेमेंट्स सेक्टर में 1% मार्केट शेयर और MSME सेक्टर पर फोकस करना है। लक्ष्य पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस, टू-व्हीलर फाइनेंस में लीडर बनना है।
ऑटो लोन बिजनेस और ग्रीन फाइनेंसिंग, कॉरपोरेट लीजिंग जैसे नए क्षेत्रों में आ रही है। इसके अलावा 22 करोड़ ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए AI बेस्ड टेक्नोलॉजी भी यूज की जाएगी।
कंपनी लागत कम करने कई कदम उठा रही है। 'Genal' नाम के प्रोजेक्ट से 25 वर्कप्लेस में 29 यूज केस शामिल किए जाएंगे। जिससे वित्त वर्ष 2026 में 150 करोड़ रुपए की कंपनी बचत करेगी।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।