Hindi

हर शेयर पर ₹1900 की कमाई! नए साल में पैसा कूटना है तो तुरंत करें BUY

Hindi

बजाज फाइनेंस शेयर को BUY रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) और मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने बजाज फाइनेंस के शेयर में Buy रेटिंग दी है। कंपनी की मजबूत रणनीति, टेक्नोलॉजी पर फोकस और ग्रोथ से शेयर पर बुलिश हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Bajaj Finance Share Price

गुरुवार, 12 दिसंबर को बजाज फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 7,126.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में शेयर 2.66% तक टूट चुका है लेकिन अब इसमें जबरदस्त उछाल आने की संभावना है।

Image credits: Freepik
Hindi

Bajaj Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस 8,150 रुपए और मॉर्गन स्टेनली ने 9,000 रुपए दिया है। इस तरह हर शेयर से करीब 1,900 रुपए की कमाई हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बजाज फाइनेंस लिमिटेड का प्लान

बजाज फाइनेंस ने 'BFL 3.0- A Final Company' नाम से 2025-29 तक लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी का खुलासा किया है। इसके तहत कंपनी 5 लक्ष्य पर काम करेगी। जिसका फायदा शेयर को हो सकता है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

बजाज फाइनेंस का MSME सेक्टर पर फोकस

बजाज फाइनेंस लिमिटेड 2025-29 तक पेमेंट्स सेक्टर में 1% मार्केट शेयर और MSME सेक्टर पर फोकस करना है। लक्ष्य पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस, टू-व्हीलर फाइनेंस में लीडर बनना है।

Image credits: Freepik
Hindi

बजाज फाइनेंस लिमिटेड करेगी AI का इस्तेमाल

ऑटो लोन बिजनेस और ग्रीन फाइनेंसिंग, कॉरपोरेट लीजिंग जैसे नए क्षेत्रों में आ रही है। इसके अलावा 22 करोड़ ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए AI बेस्ड टेक्नोलॉजी भी यूज की जाएगी।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

बजाज फाइनेंस का 150 करोड़ रु बचत का प्लान

कंपनी लागत कम करने कई कदम उठा रही है। 'Genal' नाम के प्रोजेक्ट से 25 वर्कप्लेस में 29 यूज केस शामिल किए जाएंगे। जिससे वित्त वर्ष 2026 में 150 करोड़ रुपए की कंपनी बचत करेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

400 बिलियन डॉलर क्लब में अकेले एलन मस्क, जानिए उनकी सफलता की वजह

दिल्ली-मुंबई या यूपी-बिहार...जानें आज कहां कितना है सोने का दाम

10 शेयर जो अगली ठंड तक कर देंगे मालामाल! ऐश-ओ-आराम में गुजरेगा 2025

काम की खबर: जल्द ATM से निकाल पाएंगे PF का पैसा