एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल आया है। 5% की तेजी के साथ 4925 रुपए पर पहुंच गया।
Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi
एचएएल शेयर में तेजी क्यों
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने HAL से 240 AL-31 एफपी एयरो इंजन खरीदने की मंजूरी दी है। जिसकी ऑर्डर वैल्यू 26,000 करोड़ है। इसकी डिलीवरी 1 साल बाद शुरू होगी, 8 साल में पूरी होगी
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
HAL Share Targe Price
ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HAL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,145 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स का बैकलॉग
कुछ समय पहले तक एचएएल ऑर्डर बैकलॉग 94,000 करोड़ रुपए था, जो अब 1.2 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है इस ऑर्डर से कंपनी का बैकलॉग और मजबूत होगा।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
HAL शेयर का 1 साल का रिटर्न
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर ने पिछले एक साल में 150% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह शेयर 4 सितंबर 2023 को 1981.78 रुपए पर था, जो 3 सितंबर को 4925 रु पर पहुंच गया
Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi
HAL शेयर का 2024 में रिटर्न
इस साल अब तक एचएएल के शेयरों में 75% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत 1 जनवरी को शेयर का भाव 2,826.95 रुपए था, जो अब करीब दोगुना होने वाला है।
Image credits: Freepik@Chano_1_Na
Hindi
HAL शेयर का हाई-लो
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 5,675 रुपए और 52 वीक लो लेवल 1767.95 रुपए है।
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।