मौज करा देंगे ये 3 शेयर, दो हफ्तों में मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न !
Business News May 21 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. Coal India Share
एक्सिस डायरेक्टर ने कोल इंडिया पर दांव लगाने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 540 रुपए और स्टॉप लॉस 465 रुपए बताया है। 6 महीने में इस शेयर ने 47% और 1 साल में 105% का रिटर्न दिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
कोल इंडिया शेयर के भाव
मंगलवार, 21 मई कारोबारी दिन कोल इंडिया के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस स्टॉक के भाव 490.80 रुपए पर बंद हुए।
Image credits: freepik
Hindi
2. Raymond Share
एक्सपर्ट ने रेमंड (Raymond) का शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 15 दिन के लिए इसका टारगेट 2,410 रुपए और स्टॉप लॉस 2,210 रुपए बताया है।
Image credits: twitter
Hindi
रेमंड स्टॉक्स के दाम
रेमंड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में शेयर 30 फीसदी और 1 साल में 46% का रिटर्न दिया है। मंगलवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ 2,243.20 रुपए पर बंद हुए।
Image credits: Getty
Hindi
3. Cams Services Share
Computer Age Management Services के स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस एक्सिस डायरेक्टर ने 3,770 रुपए और स्टॉप लॉस 3,320 रुपए तय किया है।
Image credits: Getty
Hindi
Cams सर्विस शेयर के भाव
मंगलवार को कारोबारी सत्र में Cams Services के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। मार्केट बंद होने पर प्रति शेयर का भाव 3,390 रुपए था।
Image credits: freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।