एक्सिस डायरेक्टर ने कोल इंडिया पर दांव लगाने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 540 रुपए और स्टॉप लॉस 465 रुपए बताया है। 6 महीने में इस शेयर ने 47% और 1 साल में 105% का रिटर्न दिया है।
मंगलवार, 21 मई कारोबारी दिन कोल इंडिया के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस स्टॉक के भाव 490.80 रुपए पर बंद हुए।
एक्सपर्ट ने रेमंड (Raymond) का शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 15 दिन के लिए इसका टारगेट 2,410 रुपए और स्टॉप लॉस 2,210 रुपए बताया है।
रेमंड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में शेयर 30 फीसदी और 1 साल में 46% का रिटर्न दिया है। मंगलवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ 2,243.20 रुपए पर बंद हुए।
Computer Age Management Services के स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस एक्सिस डायरेक्टर ने 3,770 रुपए और स्टॉप लॉस 3,320 रुपए तय किया है।
मंगलवार को कारोबारी सत्र में Cams Services के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। मार्केट बंद होने पर प्रति शेयर का भाव 3,390 रुपए था।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।