Business News

Sensex-Nifty का जोश हाई, नए रिकॉर्ड की ओर शेयर बाजार

Image credits: freepik

शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड

स्टॉक मार्केट ने सोमवार 27 जून को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। शुरुआती कारोबारी दिन ही शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत की।

Image credits: Freepik

Sensex-Nifty ऑल टाइम हाई पर

सोमवार को मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स-निफ्टी और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गए। Sensex 245 अंक उछलकर 75,655 और निफ्टी 81 अंक बढ़कर 23,038 पर खुला।

Image credits: freepik

निफ्टी बैंक का हाल

27 मई को निफ्टी बैंक 135 अंक बढ़कर 49,105 के लेवल पर ओपन हुआ। बाजार खुलते ही निफ्टी 23,043 और सेंसेक्स 75,679 का नया रिकॉर्ड बना डाला।

Image credits: freepik

आज शेयरों का हाल

BSE सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों (Shares) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जबकि 11 स्टॉक्स (Stocks) में गिरावट देखी जा रही है।

Image credits: freepik

आज के टॉप गेनर शेयर

आज सेंसेक्स का टॉप गेनर शेयर HDFC बैंक 1.16 फीसदी, कोटक बैंक 0.99 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.93 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.90 फीसदी, भारती एयरटेल 0.76 फीसदी उछले हैं।

Image credits: freepik

इन शेयरों में गिरावट

आज जिन शेयरों में गिरावट हुई है,उनमें विप्रो में सबसे ज्यादा 1.50 फीसदी, मारुति 1.20 फीसदी नीचे आया है। एनटीपीसी, एमएंडएम, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स भी गिरे हैं।

Image credits: Getty

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik