ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने CDSL के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए शेयर का टारगेट 1,264 रुपए और स्टॉपलॉस 1,120 रुपए दिया है। गुरुवार को शेयर 1,173 पर बंद।
एक्सिस डायरेक्ट टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर पर भी बुलिश हैं। 15 दिनों के लिहाज से इस शेयर का टारगेट 5,250 रु और स्टॉपलॉस 4,940 रुपए दिया है। गुरुवार को शेयर 5,048.90 पर बंद।
टोरेंट फार्मा शेयर को भी एक्सिस डायरेक्ट ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 15 दिनों के लिए 3,222 रुपए और स्टॉपलॉस 2,994 रु दिया है। गुरुवार को शेयर 3,052.90 पर बंद
इस लिस्ट का चौथा शेयर आईनॉक्स इंडिया है, जिस पर एक्सिस डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए टारगेट 1145 रु, स्टॉपलॉस 975 रुपए दिया है। गुरुवार को शेयर 1,003 पर बंद
एक्सिस डायरेक्ट ने Varroc Engineering को 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 480 रुपए और स्टॉपलॉस 432 रुपए दिया है। गुरुवार को शेयर 445.10 रुपए पर बंद हुआ।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।