Hindi

US Markets का तूफान भी नहीं हिला पाया इस Tata Stock के पांव,बना रॉकेट!

Hindi

अमेरिकी बाजारों में तूफान

टैरिफ पॉलिसी की अनिश्चितताओं के बीच यूएस मार्केट में बड़ा तूफान आया है। मंदी की डर से प्रमुख इंडेक्सेस कई महीनों के निचले स्तर पर आ गए हैं। भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Tata Group का स्टॉक मचा रहा धूम

यूएस मार्केट क्रैश और भारतीय बाजारों में गिरावट के बावजूद Tata Group की कंपनी Tata Communications के शेयरों में जबरदस्त उछाल है। सोमवार को शेयर करीब 5% तक उछले थे।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Tata Communications Share Price

टाटा कम्यूनिकेशनंस शेयर में मंगलवार, 11 मार्च को भी तेजी है। सुबह 11 बजे तक शेयर 6.28% की तेजी के साथ 1,460 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

Tata Communications Share में तेजी क्यों

टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर में यह तेजी इसकी रेटिंग के अपग्रेड होने के बाद आई है। इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो गई है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

Tata Communications Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड कर होल्ड से बाय कर दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,690 रुपए से बढ़ाकर 1,840 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

टाटा कम्यूनिकेशंस शेयर पर क्या है राय

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव है। बाजार में कंपनी की संभावनाओं को समझा नहीं जा रहा। फ्री कैश फ्लो, डिजिटल सेगमेंट क्षमता काफी है।

Image credits: Freepik
Hindi

टाटा कम्यूनिकेशंस शेयर में तेजी से 5 कारण

Red Sea के मुद्दे से कंपनी बाहर आई, FY25 में मजबूत ऑर्डर बुक ग्रोथ, डिजिटल सर्विसेज में संभावनाएं, Free Cash Flow बेहतर होना, रिस्क-रिवॉर्ड अनुपात आकर्षक होना।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

सोना है कि मानता नहीं! आज फिर महंगा हुआ Gold, जानें सिटीवाइज रेट्स

10 शेयर, जो दे सकते हैं 42% तक रिटर्न..बरतनी होगी सिर्फ 1 सावधानी

बाजार में हरियाली फिर भी इन 10 शेयरों में छाई लाली, 1 तो 7% टूटा

20% उछल बुलेट बना ज्वैलरी कंपनी का शेयर, इन 10 Stock ने हिलाया बाजार