Hindi

दूसरे ही दिन करीब 15 गुना सब्सक्राइब हुआ Tata का IPO

टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। 22 नवंबर से खुला ये आईपीओ दूसरे दिन 14.85 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Hindi

Tata Technologies के IPO को अब तक मिलीं इतने गुना बोलियां

इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 3042 करोड़ रुपये जुटाएगी। वहीं, आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर अब तक कुल 66,87,31,680 शेयरों की बोलियां मिल चुकी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रिलायंस पावर समेत कई कंपनियों को पीछे छोड़ा

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने सिर्फ 2 दिन में ही सबसे ज्यादा बोलियां पाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इसने रिलायंस पावर, नायका, जोमैटो जैसी कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

सबसे ज्यादा किस कैटेगरी में भराया Tata का आईपीओ

Tata Technologies के आईपीओ में NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा 31.03 गुना बोलियां मिली हैं। वहीं, रिटेल कैटेगरी में ये 11.19 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में 8.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

30 नवंबर को होगा Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट

बता दें कि 24 नवंबर को Tata Technologies के आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी मौका है। Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कब होगी Tata Technologies की लिस्टिंग

BSE और NSE पर Tata Technologies के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी। बता दें कि 19 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का IPO आया है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Tata Technologies के शेयर का प्राइस बैंड

Tata Technologies के IPO का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपए के बीच है। अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड से एक लॉट खरीदता है तो उसे 15000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना चल रहा है Tata Technologies के IPO का GMP

ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब 77 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी इसके शेयर 388 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है शेयर

मतलब अभी के हिसाब से Tata Technologies का शेयर 888 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

Image credits: freepik

देश का सबसे बड़ा कर्जदार कौन? टॉप 10 में इनका नाम

वेडिंग सीजन में सोना फिर सस्ता, जानें 24 नवंबर को 24 कैरेट Gold का भाव

होम लोन की EMI होगी कम, जब अपनाएं ये खास टिप्स

Home Loan की EMI का बोझ यूं करें कम, होगी बड़ी बचत !