Hindi

एक रात में 100 करोड़ से ज्यादा कमाती है ये महिला

टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटीज में शामिल हैं। इसी दम पर उन्होंने अकूत दौलत कमाई है।

Hindi

अकूत दौलत की मालकिन हैं टेलर स्विफ्ट

टेलर स्विफ्ट की एक दिन की कमाई इतनी है कि कई बड़ी कंपनियां उतनी रकम सालभर में भी नहीं कमा पातीं।

Image credits: Jeff Kravitz/FilmMagic
Hindi

एक रात में 100 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं टेलर स्विफ्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट अभी अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए हर एक दिन में 13 मिलियन डॉलर यानी 106 करोड़ रुपए की कमाई कर रही हैं।

Image credits: JOHN SHEARER
Hindi

एक टूर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिंगर हैं टेलर स्विफ्ट

33 साल की टेलर स्विफ्ट का नाम जल्द ही अब तक एक टूर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी के रूप में दर्ज होने वाला है।

Image credits: Suzanne Cordiero
Hindi

The Eras Tour में 50 दिन से ज्यादा परफॉर्म करेंगी टेलर स्विफ्ट

टेलर स्विफ्ट फिलहाल अपने करियर का सबसे बड़ा इराज टूर कर रही हैं। इस टूर में वो करीब 50 से ज्यादा दिन परफॉर्म करेंगी।

Image credits: Elle
Hindi

टेलर स्विफ्ट ने सिर्फ 22 परफॉर्मेंस में कमाए 2460 करोड़ रुपए

इराज टूर के जरिए टेलर स्विफ्ट ने अब तक के 22 परफॉर्मेंस की हैं। इनसे उनकी कमाई 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2460 करोड़ रुपए हो चुकी है।

Image credits: IMDb
Hindi

The Eras Tour में स्विफ्ट करेंगी 10,660 करोड़ की कमाई

एक अनुमान के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट इस इराज टूर में कुल 50 परफॉर्मेंस के जरिए 1.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 10,660 करोड़ रुपए कमा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इराज टूर के एक टिकट की औसत कीमत 21 हजार रुपए

टेलर स्विफ्ट के इस टूर के दौरान एक टिकट की एवरेज कीमत 254 डॉलर यानी करीब 21 हजार रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

इराज टूर के अब तक 11 लाख से ज्यादा टिकट बिके

टेलर स्विफ्ट के इराज टूर के लिए अब तक 11 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। यानी सिर्फ टिकट की बिक्री से ही 2,310 करोड़ रुपए की कमाई होगी।

Image credits: instagram
Hindi

16 महीने में 117 शोज करेंगी टेलर स्विफ्ट

बता दें कि टेलर स्विफ्ट के इंस्टाग्राम पर 266 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 17 मार्च, 2023 से 17 अगस्त, 2024 के बीच वे 117 शोज करेंगी।

Image credits: instagram

जानें कौन हैं वंदे भारत के 6 सबसे बिजी रूट, रोचक Facts

अंबानी की बेटी से नयनतारा तक, जुड़वा बच्चों की मां हैं ये 8 सेलेब्रिटी

जुलाई में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी List

कच्चा बादाम गर्ल के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें 1 पोस्ट की फीस