टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटीज में शामिल हैं। इसी दम पर उन्होंने अकूत दौलत कमाई है।
टेलर स्विफ्ट की एक दिन की कमाई इतनी है कि कई बड़ी कंपनियां उतनी रकम सालभर में भी नहीं कमा पातीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट अभी अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए हर एक दिन में 13 मिलियन डॉलर यानी 106 करोड़ रुपए की कमाई कर रही हैं।
33 साल की टेलर स्विफ्ट का नाम जल्द ही अब तक एक टूर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी के रूप में दर्ज होने वाला है।
टेलर स्विफ्ट फिलहाल अपने करियर का सबसे बड़ा इराज टूर कर रही हैं। इस टूर में वो करीब 50 से ज्यादा दिन परफॉर्म करेंगी।
इराज टूर के जरिए टेलर स्विफ्ट ने अब तक के 22 परफॉर्मेंस की हैं। इनसे उनकी कमाई 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 2460 करोड़ रुपए हो चुकी है।
एक अनुमान के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट इस इराज टूर में कुल 50 परफॉर्मेंस के जरिए 1.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 10,660 करोड़ रुपए कमा सकती हैं।
टेलर स्विफ्ट के इस टूर के दौरान एक टिकट की एवरेज कीमत 254 डॉलर यानी करीब 21 हजार रुपए है।
टेलर स्विफ्ट के इराज टूर के लिए अब तक 11 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। यानी सिर्फ टिकट की बिक्री से ही 2,310 करोड़ रुपए की कमाई होगी।
बता दें कि टेलर स्विफ्ट के इंस्टाग्राम पर 266 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 17 मार्च, 2023 से 17 अगस्त, 2024 के बीच वे 117 शोज करेंगी।