GNWL: जनरल वेटिंग लिस्ट
जब कोई यात्री ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से यात्रा करता है और टिकट कन्फर्म नहीं होती तो GNWL वेटिंग मिलती है। इसके कन्फर्म होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं।
जब आप लंबी दूरी की ट्रेन के रूट में पड़ने वाली किन्ही दो स्टेशनों के बीच सफर करते हैं तो PQWL वेटिंग मिलती है। ये तभी कन्फर्म होती है जब उस एरिया का कोई यात्री टिकट कैंसिल करे।
इस वेटिंग लिस्ट के कन्फर्म होने के चांस कम होते हैं। ये छोटे स्टेशनों का बर्थ कोटा होता है। इस वेटिंग में टिकट कन्फर्म तभी होता है, जब उस रिमोट लोकेशन से कोई टिकट कैंसिल होता है।
अगर आप तत्काल टिकट बुक करें और TQWL आए तो यह तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है। इस वेटिंग में टिकट कन्फर्म होने के चांस लगभग न के बराबर होते हैं।
एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच टिकट बुक कराने पर वो जनरल, रिमोट लोकेशन या पूल्ड कोटा में नहीं है, तो RQWL कहलाता है। इसके कन्फर्म होने के चांस काफी कम होते हैं।
यह वेटिंग लिस्ट तब आती है, जब बर्थ ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशन के लिए बुक होती है। इस वेटिंग के कन्फर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं।
इसका मतलब रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन है। जब टिकट पर ये कोड होता है, तो इसका मतलब है कि आपकी बर्थ में आधा हिस्सा किसी दूसरे यात्री का भी होगा।