Hindi

टिकट पर GNWL, PQWL, TQWL जैसे कोड वर्ड्स का क्या है मतलब

GNWL: जनरल वेटिंग लिस्ट
जब कोई यात्री ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से यात्रा करता है और टिकट कन्फर्म नहीं होती तो GNWL वेटिंग मिलती है। इसके कन्फर्म होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं।

Hindi

PQWL: पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट

जब आप लंबी दूरी की ट्रेन के रूट में पड़ने वाली किन्ही दो स्टेशनों के बीच सफर करते हैं तो PQWL वेटिंग मिलती है। ये तभी कन्फर्म होती है जब उस एरिया का कोई यात्री टिकट कैंसिल करे।

Image credits: instagram
Hindi

RLWL: रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट

इस वेटिंग लिस्ट के कन्फर्म होने के चांस कम होते हैं। ये छोटे स्टेशनों का बर्थ कोटा होता है। इस वेटिंग में टिकट कन्फर्म तभी होता है, जब उस रिमोट लोकेशन से कोई टिकट कैंसिल होता है।

Image credits: instagram
Hindi

TQWL: तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट

अगर आप तत्काल टिकट बुक करें और TQWL आए तो यह तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है। इस वेटिंग में टिकट कन्फर्म होने के चांस लगभग न के बराबर होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

RQWL: रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट

एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच टिकट बुक कराने पर वो जनरल, रिमोट लोकेशन या पूल्ड कोटा में नहीं है, तो RQWL कहलाता है। इसके कन्फर्म होने के चांस काफी कम होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

RSWL: रोड साइड वेटिंग लिस्ट

यह वेटिंग लिस्ट तब आती है, जब बर्थ ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशन के लिए बुक होती है। इस वेटिंग के कन्फर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

RAC: रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन

इसका मतलब रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन है। जब टिकट पर ये कोड होता है, तो इसका मतलब है कि आपकी बर्थ में आधा हिस्सा किसी दूसरे यात्री का भी होगा।

Image credits: instagram

सादगी में और खूबसूरत लगती है अंबानी की बहू, राधिका मर्चेंट के 9 PHOTO

Gold Rate Today: सोने का भाव 3 मई 2023, क्या रहे 10 अलग शहरों के रेट

प्रेग्नेंट Rihanna ने दिखाया बेबी बंप, व्हाइट ड्रेस में दिखा Sexy लुक

Gold Rate Today: सोने का भाव 2 मई 2023, जानें 10 शहरों के रेट