यह आईपीओ 276 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 27 दिसंबर को ओपन हुए इस आईपीओ में 29 दिसंबर तक बोली लगी है। इस आईपीओ का साइज 21.60 करोड़ रुपए है।
ये आईपीओ 2.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 62.64 करोड़ रुपए का आईपीओ है। 21 दिसंबर को यह ओपन हुआ था और 27 दिसंबर को इसकी क्लोजिंग थी।
एआईके पाइप्स एंड पॉलीमर्स का आईपीओ 49 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। इसका साइज 15.02 करोड़ रुपए है। 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इस आईपीओ की बोली लगी थी।
ये आईपीओ 117 गुना सब्सक्राइब हुआ। 27 दिसंबर को आईपीओ ओपन हुआ था और 29 दिसंबर तक खुला रहा। इसका साइज 27.49 करोड़ रुपए है।
इस आईपीओ को निवेशकों ने 66 गुना सब्सक्राइब किया। आईपीओ का साइज 9.57 करोड़ रुपए था, जो 27 दिसंबर को ओपन औऱ 29 दिसंबर को बंद हुआ।
इस आईपीओ को 9 गुना सब्सक्राइब किया गया। 27 दिसंबर को आईपीओ खुला और 29 दिसंबर तक खुला रहा था। इस आईपीओ का साइज 14.47 करोड़ रुपए है।
यह आईपीओ अभी भी ओपन है। 28 दिसंबर को ओपन हुए इस आईपीओ में 2 जनवरी तक बोली लगा पाएंगे। इसका साइज 15.93 करोड़ रुपए है।
नए साल के पहले दिन ही खुशखबरी ! LPG गैस सिलेंडर हुआ इतना सस्ता
न्यू ईयर पर ठहरा सोने का दाम, जानें 1 जनवरी को कितनी कम हुई Gold Price
जानें जनवरी 2024 में कितने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें List
1 जनवरी से बदल जाएंगी ये 9 चीजें, सीधा जेब पर पड़ेगा असर