Hindi

नए साल के पहले हफ्ते में हो रही इन 7 IPOs की लिस्टिंग, देखें लिस्ट

Hindi

1. Balaji Valve Components

यह आईपीओ 276 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 27 दिसंबर को ओपन हुए इस आईपीओ में 29 दिसंबर तक बोली लगी है। इस आईपीओ का साइज 21.60 करोड़ रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

2. Sameera Agro and Infra Limited

ये आईपीओ 2.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 62.64 करोड़ रुपए का आईपीओ है। 21 दिसंबर को यह ओपन हुआ था और 27 दिसंबर को इसकी क्लोजिंग थी।

Image credits: freepik
Hindi

3. AIK Pipes

एआईके पाइप्स एंड पॉलीमर्स का आईपीओ 49 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। इसका साइज 15.02 करोड़ रुपए है। 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इस आईपीओ की बोली लगी थी।

Image credits: freepik
Hindi

4. Akanksha Power

ये आईपीओ 117 गुना सब्सक्राइब हुआ। 27 दिसंबर को आईपीओ ओपन हुआ था और 29 दिसंबर तक खुला रहा। इसका साइज 27.49 करोड़ रुपए है।

Image credits: Pexels
Hindi

5. HRHNext Services Limited

इस आईपीओ को निवेशकों ने 66 गुना सब्सक्राइब किया। आईपीओ का साइज 9.57 करोड़ रुपए था, जो 27 दिसंबर को ओपन औऱ 29 दिसंबर को बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Manoj Ceramic Ltd

इस आईपीओ को 9 गुना सब्सक्राइब किया गया। 27 दिसंबर को आईपीओ खुला और 29 दिसंबर तक खुला रहा था। इस आईपीओ का साइज 14.47 करोड़ रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

7. Kay Cee Energy

यह आईपीओ अभी भी ओपन है। 28 दिसंबर को ओपन हुए इस आईपीओ में 2 जनवरी तक बोली लगा पाएंगे। इसका साइज 15.93 करोड़ रुपए है।

Image credits: freepik

नए साल के पहले दिन ही खुशखबरी ! LPG गैस सिलेंडर हुआ इतना सस्ता

न्यू ईयर पर ठहरा सोने का दाम, जानें 1 जनवरी को कितनी कम हुई Gold Price

जानें जनवरी 2024 में कितने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें List

1 जनवरी से बदल जाएंगी ये 9 चीजें, सीधा जेब पर पड़ेगा असर