UPI चलाते हैं? ये 5 गलतियां कर दीं तो एक क्लिक में उड़ सकते हैं पैसे
Business News Apr 21 2025
Author: Rajkumar Upadhyay Image Credits:FREEPIK
Hindi
किन मिस्टेक से बचना है?
डिजिटल पेमेंट आसान है, लेकिन एक चूक से सारा पैसा उड़ सकता है। मतलब आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन मिस्टेक से बचना है।
Image credits: Social Media
Hindi
सिर्फ ऑफिशियल UPI ऐप ही डाउनलोड करें
Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM जैसे ऐप को केवल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें। फेक लिंक से दूर रहें।
Image credits: Social Media
Hindi
UPI पिन किसी से शेयर न करें
UPI पिन ATM पिन की तरह है। कभी किसी कॉल, मैसेज या जान-पहचान वाले को भी पिन न बताएं।
Image credits: Social Media
Hindi
'Pay' और 'Request' का फर्क समझें
स्कैमर "Payment Request" भेजकर आपको फंसा सकते हैं। अगर कहीं यूपीआई पिन दर्ज करने की बात हो रही है तो समझिए कि आप पैसे भेज रहे हैं, रिसीव नहीं कर रहें।
Image credits: Social Media
Hindi
कस्टमर केयर नंबर गूगल से न सर्च करें
कई फेक नंबर गूगल रिज़ल्ट में आते हैं। हमेशा ऐप या बैंक की वेबसाइट से ही कस्टमर केयर नंबर लें। यदि गूगल सर्च के रिजल्ट देखकर आप कस्टमर केयर नंबर लेंगे तो आपको चूना लग सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
फोन में स्क्रीन लॉक और ऐप लॉक जरूर लगाएं
अगर फोन चोरी हो जाए तो कोई भी UPI ऐप न खोल सके, इसलिए हमेशा फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से अपने फोन को प्रोटेक्ट करिए। इससे कोई दूसरा आपका फोन खोल नहीं पाएगा।