Business News

हर दिन कितनी है विराट कोहली की कमाई, जानें बीवी से कितने अमीर 'चीकू'

Image credits: Instagram/virat.kohli

इस IPL विराट कोहली ने बनाए 700 से ज्यादा रन

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। क्या आप जानते हैं कि अपनी टीम के लिए 700 से ज्यादा रन बनाने वाले किंग कोहली हर दिन कितना कमाते हैं।

Image credits: Instagram/virat.kohli

विराट कोहली की कुल नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर (1054 करोड़ रुपए) है। वहीं, उनकी सालाना एवरेज इनकम करीब 15 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram/virat.kohli

विराट कोहली की सालाना कमाई 200 करोड़ रुपए से ज्यादा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रांड, IPL और मैच फीस मिलाकर विराट कोहली की सालाना कमाई करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Image credits: Instagram/virat.kohli

विराट कोहली की हर महीने की कमाई 1.25 करोड़ रुपए

विराट कोहली की हर महीने की कमाई करीब 1.25 करोड़ रुपए, जबकि हर दिन की कमाई 4.16 लाख रुपए बनती है। कमाई में विराट कोहली दुनिया के टॉप-100 प्लेयर्स में शामिल हैं।

Image credits: Instagram/virat.kohli

विराट कोहली को BCCI से सालाना मिलती है 7 करोड़ रुपए फीस

विराट BCCI के A+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से उन्हें सालाना बतौर फीस 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा हर टेस्ट मैच के 6 लाख और वनडे के 3 लाख मिलते हैं।

Image credits: Instagram/virat.kohli

1 इंस्टाग्राम पोस्ट से 8.9 करोड़ रुपए कमाते हैं किंग कोहली

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 268 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कोहली अपनी एक इंस्टा पोस्ट के लिए करीब 8.9 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: Virat Kohli Instagram

जानें क्या है विराट की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स

विराट की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स विज्ञापन हैं। कोहली कई ब्रांड जैसे वाल्वोलिन, प्यूमा, MRF, हीरो, Audi, मान्यवर, MPL, बूस्ट, फास्टट्रैक आदि के एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं।

Image credits: Virat Kohli Instagram

पत्नी अनुष्का से 3 गुना ज्यादा है विराट कोहली की संपत्ति

संपत्ति के मामले में विराट कोहली पत्नी अनुष्का से कहीं आगे हैं। अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 350 करोड़ रुपए है, जबकि विराट 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

Image credits: Instagram/virat.kohli