छोटा पैकेट बड़ा धमाका..तगड़े मुनाफे को रहें तैयार, जानें कब है मौका
Business News Dec 06 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
जानें कब ओपन होगा विशाल मेगा मार्ट
IPO में पैसा लगाने वालों के लिए सुनहरा मौका है। अगले हफ्ते यानी 11 से 13 दिसंबर के बीच विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ ओपन हो रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है IPO का प्राइस बैंड
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपए के बीच रुखा गया है। इसमें 10 रुपए की फेसवैल्यू वाले 8000 करोड़ रुपए मूल्य के 1,02,56,41,025 शेयर OFS के तहत जारी करेगी।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है लॉट साइज
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के तहत लॉट साइज 190 शेयरों का है। यानी 1 लॉट के लिए निवेशकों को मिनिमम 14,820 रुपए की बोली लगानी होगी।
Image credits: pexel
Hindi
रिटेल निवेशकों के लिए मैक्सिमम कितने शेयर
रिटेल निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट यानी 2470 शेयरों के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
कब होगा अलॉटमेंट?
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा। 17 तक रिफंड आ जाएगा और सफल निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
Vishal Mega Mart IPO कब होगी लिस्टिंग?
Vishal Mega Mart IPO की लिस्टिंग BSE-NSE पर बुधवार 18 दिसंबर को होगी। बता दें कि इस आईपीओ में कंपनी कोई भी फ्रेश शेयर जारी नहीं करेगी। सभी बिक्री OFS के तहत की जा रही है।
Image credits: Getty
Hindi
किस कैटेगरी में कितना हिस्सा रिजर्व
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ में QIB के लिए 50% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत जबकि बाकी बचा 15 प्रतिशत NII के लिए आरक्षित है।