ये 8 सवाल सॉल्व करना हर किसी के बस का नहीं! क्या आपके पास है जवाब?
Education Apr 30 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, ब्लड रिलेशन, मैथ्स पजल सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Word Puzzle): 1
एक शब्द है "PRINCIPAL", उसमें से कौन सा ऐसा अक्षर है जो बाएं से 3वें स्थान पर है और दाएं से भी 3वें स्थान पर है?
A) C
B) I
C) P
D) N
Image credits: Getty
Hindi
पजल बॉक्स अरेंजमेंट (Puzzle - Box Arrangement): 2
7 बॉक्स A से G तक एक-दूसरे के ऊपर रखे हैं। C ऊपर है B के लेकिन नीचे है A के। D सबसे ऊपर है। G सबसे नीचे है। कौन-सा बॉक्स तीसरे स्थान पर है?
A) B
B) C
C) E
D) F
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल (Math Puzzle): 3
एक व्यक्ति ने एक चीज 60 रुपए में खरीदी और 75 रुपए में बेच दी। उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
A) 15%
B) 20%
C) 25%
D) 30%
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation): 4
A आदमी है B का भाई, C है A की मां, D है C का पति। D का B से क्या रिश्ता है?
A) चाचा
B) मामा
C) दादा
D) पिता
Image credits: Getty
Hindi
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning): 5
अगर 'PAPER' को 'OZODQ' लिखा जाए, तो 'WATER' को कैसे लिखा जाएगा?
A) VZSFQ
B) VZSDQ
C) VZRDQ
D) VZQDQ
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Brain Teaser): 6
मैं एक ऐसी चीज हूं जो जितनी बढ़ती हूं उतनी कम दिखाई देती हूं। मैं क्या हूं?
A) अंधेरा
B) उम्र
C) ज्ञान
D) दिन
Image credits: Getty
Hindi
सीरीज पजल (Number Series): 7
2, 6, 12, 20, ?, 42- प्रश्नचिन्ह की जगह कौन-सी संख्या आएगी?
A) 28
B) 30
C) 32
D) 36
Image credits: Getty
Hindi
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding): 8
यदि 'GARDEN' को 'IBTFGP' लिखा गया है, तो 'PLANTS' को कैसे लिखा जाएगा?